करनाल के शिव कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय नमन पर पाल चौक स्थित एमसी दफ्तर के पास चाकू से जानलेवा हमला हुआ। आठवीं कक्षा का छात्र नमन अपने दोस्तों संग गेम खेल रहा था जब नशे में धुत 6-7 युवकों ने छेड़छाड़ शुरू की और विवाद के बाद पिस्तौल व चाकू निकालकर हमला कर दिया। नमन के पेट में गहरा घाव हुआ, आंतें बाहर आ गईं और उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने कई मेजर ऑपरेशन की बात कही।
नमन के भाई नोनी ने बताया कि हमलावरों में प्रिंस नामक युवक भी शामिल था जो पहले दोस्त हुआ करता था। उन्होंने नशे में आकर छेड़खानी की, जब विरोध किया तो चाकू व बंदूक निकाल ली। भाई ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसकी गर्दन पर भी चाकू रख दिया। नमन बीच में आ गया तो उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
नमन की मां ने रोते हुए बताया कि घटना से महज 15 मिनट पहले बेटे से बात हुई थी। नमन ने कहा था वह वैष्णव मंदिर के पास है और 10 मिनट में घर आ रहा है। इसके बाद ही खबर आई कि चाकू लग गया और हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। मां ने बताया कि नमन स्मोकिंग-ड्रिंकिंग से दूर रहता है, पिता शराबी है और वह खुद मेहनत कर बच्चों को पाल रही है।
चाचा ने कहा कि एक साल पहले भी इसी प्रिंस ने उनके दूसरे बच्चे के गले में चाकू लगाया था, उसकी मां भी बदमाश है, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। पड़ोसियों ने भी पुष्टि की कि ये आरोपी पहले भी पिस्तौल लेकर गली में घूमते रहे हैं। डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं। परिवार ने ऐसी सजा की मांग की है जो दूसरों के लिए सबक बने।
नमन की हालत बेहद गंभीर है, आंतों की नली फट गई है और पांच-छह ऑपरेशन होने हैं। पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इलाके में नशेड़ी युवाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है।