December 12, 2025
12 Dec 3

शास्त्री नगर स्थित एक मकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली शादी समारोह में गए परिवार को खबर मिली कि उनके घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई है। परिवार की मेहनत की कमाई से खरीदा गया चांदी का सामान और नकदी अलमारी से साफ हो चुकी थी और घर की महिलाएं सदमे में रोती-बिलखती नजर आईं।

शहर के शास्त्री नगर इलाके में चोरी की एक और वारदात ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। यहां एक परिवार मंगलवार को दिल्ली शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर बंद कर निकल गया था। गुरुवार सुबह उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं, जिसके बाद परिवार हड़बड़ा कर वापस लौटा। घर पहुंचकर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे के दो ताले सरिए से तोड़े गए थे और अंदर कमरे में रखी अलमारी पूरी तरह खुली और अस्त-व्यस्त थी।

परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि वह दिल्ली में ही थीं, जब पड़ोसन का फोन आया कि घर का ताला टूटा पड़ा है। पहले उन्हें लगा शायद परिवार के कोई सदस्य लौट आए होंगे, लेकिन वीडियो कॉल पर जब उन्होंने टूटा ताला और खुली अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए। उनके अनुसार, अलमारी में काफी चांदी का सामान, चांदी के सेट और कुछ नकदी रखी हुई थी, जिसे चोर पूरी तरह साफ कर गए और “कुछ भी नहीं छोड़ा।”

घर लौटने पर परिवार ने अंदर का नजारा देखा तो पता चला कि घर का बाकी सामान लगभग जस का तस है, लेकिन अलमारी और उसके लॉकर को बुरी तरह तोड़ने की कोशिश की गई थी। लॉकर में रखा सारा कीमती सामान, जेवर और कैश गायब था। महिला ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और छोटे-छोटे खर्चों में बचत करके धीरे-धीरे यह सामान जुटा पाईं थीं, जिसे एक ही रात में चोरों ने उड़ा दिया।

पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर के बाहर टूटे ताले देखे और तुरंत परिवार को सूचना दी। वहीं, आसपास के लोगों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सुबह करीब 3:50 बजे मोटरसाइकिल से आता-जाता दिख रहा है। फुटेज में यह भी नजर आया कि चोर घर के अंदर से सामान निकालकर एक गठरी में बांध रहा है और जाते समय कंबल तक अपने साथ ले गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले शास्त्री नगर में इस तरह की घटनाएं कम थीं, लेकिन अब चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। किसी ने अंदेशा जताया कि यह किसी नशेड़ी या आदतन चोर का काम हो सकता है, जो बंद मकानों को निशाना बनाता है। बताया गया कि चोर सिर्फ अलमारी और लॉकर पर फोकस कर रहे थे, घर के अन्य सामान को खास छेड़ा तक नहीं, जिससे साफ लगता है कि उन्हें अंदाजा था कि कीमती चीजें कहां रखी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम (एफएसएल) ने भी आकर ताले, दरवाजे, अलमारी और आसपास से सबूत व साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। परिवार और मोहल्ले वालों की मांग है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और जो भी सामान या रकम बरामद हो सके, उसे परिवार को लौटाया जाए।

पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से थोड़ा-थोड़ा जोड़कर चांदी का सामान और कैश इकट्ठा किया था, ताकि भविष्य की जरूरतों और सुख-दुख के समय काम आ सके। अब एक झटके में सब कुछ चले जाने से परिवार मानसिक रूप से टूट गया है। आस-पड़ोस के लोग घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं और इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

इस वारदात के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। अपील की जा रही है कि जब भी परिवार किसी कार्यक्रम या शादी-विवाह में शहर से बाहर जाए, तो घर की निगरानी के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति को जिम्मेदारी देकर जाएं और संभव हो तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी पहले से चेक रखें। साथ ही, यदि आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति, मोटरसाइकिल या गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और चोरों का मनोबल न बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.