-
करनाल नेशनल हाईवे पर घना कोहरा, पहले ही दिन बड़ा हादसा
-
5–6 वाहन आपस में टकराए, दो हरियाणा रोडवेज बसें व कैंटर शामिल
-
बस के ड्राइवर, कंडक्टर व 2–3 सवारियों को आई चोटें, अस्पताल भेजा गया
-
ओवरस्पीड ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मारी, बस आगे जाकर ट्रक से जा टकराई
-
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को साइड कर हाईवे पर आवागमन सामान्य करने की कोशिश की
करनाल नेशनल हाईवे पर घने कोहरे की पहली ही सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच से छह वाहनों के आपस में टकराने की जानकारी सामने आई। हादसे में हरियाणा रोडवेज की दो बसें, दो कैंटर और एक गाड़ी के शामिल होने की बात बताई जा रही है। घने कोहरे के बीच यह टक्करें इतनी जोरदार थीं कि एक बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका शीशा भी टूट गया।
हादसे के समय हाईवे पर कोहरा और धुंध इतनी ज्यादा थी कि खेत तक साफ नजर नहीं आ रहे थे और आगे की दृश्यता काफी कम हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग बता रहे हैं कि कोहरे के कारण वाहनों को दूर से देख पाना मुश्किल हो रहा था, जिसके चलते पीछे से आ रहे भारी वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान और हादसे की वजह
हादसे के बाद बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बस उस समय यात्रियों को चढ़ाने के लिए हाईवे पर रुकी हुई थी। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक बस से जा टकराया, जिसकी टक्कर से बस अनियंत्रित होकर आगे बढ़ी और सामने खड़े दूसरे ट्रक में जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मुख्य रूप से तीन ट्रक और एक बस आपस में टकराए, जबकि कुल मिलाकर पांच से छह वाहन इस हादसे से प्रभावित हुए।
यात्री ने यह भी बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर बैठे लोगों को झटका लगा और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सिर सहित कई जगह चोटें आईं, जबकि एक-दो अन्य सवारियों को भी चोटें लगने की जानकारी दी गई। हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों को अस्पताल भेजा गया, बड़ा हादसा टला
हादसे में हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ 2–3 सवारियों के घायल होने की पुष्टि की गई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हाथोंहाथ नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि किसी की हालत बेहद नाजुक होने या किसी की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि कोहरा जितना घना था, उसे देखते हुए हादसे का खतरा और भी भयानक हो सकता था। बस और अन्य वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद अधिकांश सवारियों के सुरक्षित होने को लोगों ने भगवान की मेहर बताया।
हाईवे पर कोहरा और ट्रैफिक व्यवस्था
हादसे के समय नेशनल हाईवे पर कोहरा इतना घना था कि दूर तक देखने में काफी दिक्कत हो रही थी। सुबह के समय 7–10 बजे तक धुंध बहुत ज्यादा बनी रही, जिसके कारण हाईवे पर चल रहे वाहनों को बेहद सतर्कता से चलना पड़ रहा था। बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ा, कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन दृश्यता फिर भी सामान्य स्तर तक नहीं पहुंची।
ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में शामिल बस व कैंटर को क्रेन की मदद से हाईवे के बीचोंबीच से साइड में किया गया, ताकि आवागमन सुचारू रखा जा सके। हाईवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस और अन्य वाहनों को हटाने के बाद भी लोग कोहरे के बीच सावधानी से गाड़ियां चलाते नजर आए।
कोहरे के बीच सावधानी बरतने की अपील
हादसे के बाद लगातार लोगों से अपील की गई कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें और खासकर कोहरे के समय तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। कई लोग शॉर्टकट लेने के चक्कर में रॉन्ग साइड से भी गाड़ी निकालते हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों को सलाह दी गई कि नेशनल हाईवे पर रफ्तार नियंत्रित रखकर ही वाहन चलाएं, ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
खास तौर पर ट्रक व बस ड्राइवरों से कहा गया कि वे अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं, ताकि घने कोहरे में भी दूर से वाहन की मौजूदगी का संकेत मिल सके। आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, इसलिए अभी से अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि ऐसे हादसों की संख्या कम की जा सके।