रात के समय चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दुकान के भीतर रखे सामान को अस्त-व्यस्त करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दुकान के अंदर फर्श पर गिरी ईंटें, टूटी दीवार और बिखरा हुआ सामान इस बात की गवाही दे रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्हें वारदात को अंजाम देने के लिए भरपूर समय मिला।
चोरों ने एक ही जगह नहीं, बल्कि दो दुकानों को निशाना बनाया और पीछे की तरफ से दीवार में बड़ा सा छेद कर भीतर प्रवेश किया। दुकानदारों के अनुसार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो शटर खोलते ही अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए, गल्ला खाली था और कई कीमती सामान गायब थे।
दुकानदारों ने यह भी बताया कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार अपेक्षाकृत कमजोर थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वहां से सेंध लगाई। चोरों ने अंदर रखे गल्ले, आलमारियों और दराजों को भी तोड़कर देखा और जहां से जो नकदी या सामान हाथ लगा, उसे साथ ले गए।
इस वारदात ने पूरे बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। कई दुकानदारों ने आपस में चर्चा करते हुए रात को चौकीदार रखने, अतिरिक्त ताले लगाने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की बात कही।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़ने के तरीके, सेंध की जगह और अंदर-बाहर की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। दुकान के अंदर और आसपास लगे कैमरों की फुटेज देखने की बात भी वीडियो में कही गई, ताकि चोरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और इस तरह की चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि सर्दियों के इन दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए पुलिस और व्यापारियों दोनों को मिलकर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम करने होंगे।