करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत प्रवक्ताओं की खोज को लेकर अहम प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें नई प्रवक्ता टीम तैयार करने की रूपरेखा सार्वजनिक की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य हर स्तर पर पार्टी की आवाज को मजबूत करना और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े योग्य युवाओं व कार्यकर्ताओं को मंच देना है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए इस राष्ट्रीय टैलेंट हंट के तहत ब्लॉक, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागियों को पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा, इसके बाद इंटरव्यू, परीक्षा या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिबेट के माध्यम से उनकी योग्यता परखी जाएगी।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह अभियान मौजूदा प्रवक्ताओं की जगह लेने के लिए नहीं बल्कि उनकी संख्या बढ़ाकर पार्टी की बात को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। पार्टी का कहना है कि सोशल मीडिया और टीवी डिबेट के माध्यम से उनकी बात जनता तक सीमित रूप से पहुंच पाती है, इसलिए अधिक संख्या में प्रशिक्षित प्रवक्ताओं की जरूरत महसूस की गई।
प्रेस वार्ता के दौरान एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों की डिबेट में भाग लिया है और मुद्दों पर मजबूती से पक्ष रखा है, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस में टैलेंट की कमी नहीं है। उनका कहना था कि भाजपा की “झूठ की राजनीति” को बेनकाब करने के लिए हर स्तर पर विचारधारात्मक रूप से प्रतिबद्ध और विषय का ज्ञान रखने वाले प्रवक्ताओं की फौज तैयार की जा रही है।
नेताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति जो कांग्रेस की विचारधारा से सहमत हो, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी के आह्वान के साथ खड़ा हो, वह आवेदन कर सकता है। कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं, कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हर युवा, बेटा-बेटी और जागरूक नागरिकों को इस मुहिम से जुड़ने का आमंत्रण दिया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल मीडिया कन्वीनर, जिला अध्यक्ष, युवा नेताओं और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि टैलेंट हंट के तहत चुने गए प्रवक्ताओं को जिला, स्टेट और राष्ट्रीय स्तर पर मंच दिया जाएगा। पढ़े-लिखे, विषय का ज्ञान रखने वाले और जनता के बीच पार्टी की बात मजबूती से रखने में सक्षम युवाओं को कांग्रेस की “दूसरी पंक्ति” के रूप में तैयार करने की योजना पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि राष्ट्रीय टैलेंट हंट की शुरुआत 29 नवंबर को एआईसीसी इंदिरा भवन से हुई थी और अब करनाल में इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। 18 वर्ष से लेकर वरिष्ठ आयु वर्ग तक, जो भी सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ मुद्दों पर आवाज बुलंद कर सकता है और कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप काम करना चाहता है, वह इसमें भाग ले सकता है।
आवेदन प्रक्रिया के तहत हर आवेदक का फॉर्म संबंधित जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) की सिफारिश के साथ आगे भेजा जाएगा, ताकि फर्जी या विरोधी विचारधारा वाले लोगों द्वारा फॉर्म भरवाने की संभावना को रोका जा सके। जिला कांग्रेस अध्यक्ष या वरिष्ठ नेताओं की सिफारिश के आधार पर ही आवेदक इंटरव्यू के लिए पात्र माना जाएगा।
नेताओं ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर एकाधिकार व “मोनोपॉली” बनाकर जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है। हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर उड़ानों की बड़े स्तर पर रद्दीकरण जैसी घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा गया कि निजीकरण और कॉरपोरेट हितों के कारण आम जनता परेशान है और कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने को प्रतिबद्ध है।
प्रेस वार्ता में यह भी कहा गया कि मीडिया में बैठे “उद्योगपति चैनल माफिया” कांग्रेस की खबरों को सीमित रूप से दिखाते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने पत्रकारों और जागरूक नागरिकों के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने पत्रकारों से अपील की कि आजादी की लड़ाई की तरह वे भी संविधान बचाने की इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाएं और जनता के मुद्दों को सामने लाने में सहयोग करें।
युवा जिला अध्यक्ष और अन्य युवा नेताओं ने इस टैलेंट हंट को युवाओं के लिए बड़ा मौका बताया, जिसमें सामान्य परिवारों के बच्चे भी कांग्रेस के मंच पर आकर अपनी बात पूरे देश के सामने रख सकते हैं। उन्होंने करनाल के युवाओं से अपील की कि वे कार्यक्रम के लिए जारी स्कैनर/क्यूआर कोड को स्कैन करके आवेदन करें और बेरोजगारी, महंगाई व अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं।
कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने कहा कि कांग्रेस लगातार लोकतंत्र को बचाने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण का विरोध करने और भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस टैलेंट हंट के माध्यम से ऐसे प्रवक्ता तैयार किए जाएंगे जो जन-जन तक कांग्रेस की नीति, विचारधारा और संवैधानिक मूल्यों को स्पष्ट रूप से पहुंचा सकें।
अंत में नेताओं ने विश्वास जताया कि करनाल सहित पूरे हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा इस मुहिम से जुड़ेंगे और कांग्रेस के लिए “एक बुलंद आवाज” बनकर आगे आएंगे। उनका कहना था कि झूठ के दम पर राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती और सत्य के रास्ते पर चलते हुए कांग्रेस अपनी आवाज और ज्यादा मजबूत करती रहेगी।