करनाल में एक महिला के साथ कॉस्मेटिक सामान के नाम पर हज़ारों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। महिला बुटीक खोलने की तैयारी कर रही थी, इस बीच गली में आए दो युवक खुद को कॉस्मेटिक सामान बेचने वाले बताकर उसके पास पहुंचे और अधूरा व कम गुणवत्ता वाला सामान थमा कर फरार हो गए।
पीड़िता के अनुसार, आरोपित युवकों ने नामी कंपनियों के प्रोडक्ट बताकर भारी स्कीम और छूट का लालच दिया और थोक में खरीदने पर ज्यादा मुनाफा होने की बात कहकर उससे हजारों रुपये वसूल लिए। सामान खोलकर देखने पर अधिकांश प्रोडक्ट या तो अधूरे निकले या तय मात्रा और गुणवत्ता से कम पाए गए, जिसके बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
मामले की जानकारी स्थानीय स्तर पर साझा की गई, ताकि क्षेत्र की अन्य महिलाएं और छोटे व्यवसाय शुरू करने की तैयारी कर रहे लोग ऐसे घूम-घूम कर सामान बेचने वालों से सावधान रह सकें। बताया गया कि आरोपित युवक गली-मोहल्लों में नए या छोटे कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को आसान किस्तों, भारी डिस्काउंट और तुरंत डिलीवरी का झांसा देकर निशाना बनाते हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस गली-गली घूमकर माल बेचने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करे। साथ ही महिलाओं और घरेलू उद्यमियों को सलाह दी गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से महंगा सामान खरीदते समय पूरा बिल, कंपनी का सत्यापन और सामान की सही जांच अवश्य करें।
पीड़िता का कहना है कि बुटीक की शुरुआत के लिए उसने बड़ी मेहनत से पैसा जोड़ा था, लेकिन अधूरे और घटिया सामान के चलते उसे आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक आघात भी पहुंचा है। वह चाहती है कि ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि कोई अन्य महिला इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न बने।