December 8, 2025
8 Dec 6

करनाल के छपरा खेड़ा गांव स्थित गिफ्ट गैलरी से देर रात नकाबपोश चोर हज़ारों रुपये नगद और नोटों से बने हार चोरी कर ले गए, जिससे दुकान संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। गल्ले से लगभग 30 से 35 हजार रुपये के नोटों वाले शादी में पहनाए जाने वाले हार और 7–8 हजार रुपये के ब्रांडेड कॉस्मेटिक व मेकअप प्रोडक्ट्स चोरी होने की बात सामने आई है।​

दुकान मालिक करमवीर ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे रोज़ाना की तरह दुकान बंद कर ताला लगाकर गए थे और सुबह लगभग 7 बजे लौटे तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जांच के दौरान पता चला कि साथ वाली निर्माणाधीन दुकान की कच्ची सीढ़ियों के रास्ते चोर छत पर चढ़े, ऊपर लगा गेट तोड़कर अंदर घुसे और फिर गिफ्ट गैलरी की छत टापकर नीचे दुकान में दाखिल हुए।​

सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर साफ नज़र आ रहे हैं, जिनमें से दो नीचे दुकान के भीतर सामान खंगालते और हार व मेकअप सामान उठाते दिखे, जबकि एक ऊपर पहली मंजिल पर पहरा देता दिखा। चोरों ने ऊपर लगा एक सीसीटीवी कैमरा भी डंडे से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दूसरे कैमरे में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं, जिनमें चोरी की पूरी वारदात कैद है।​

करमवीर के अनुसार चोरी हुए नोटों वाले हारों की कीमत लगभग 30–35 हजार रुपये है, जिनमें 5100, 2100, 1100 रुपये सहित कई राशि के हार शामिल हैं, जो शादियों में चढ़ावे के लिए रखे गए थे। दुकान में रखी महंगी कॉस्मेटिक आइटम्स, मेकअप सामग्री और अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जिसका सटीक आकलन अभी पुलिस और दुकानदार द्वारा किया जा रहा है।​

दुकानदार ने बताया कि गल्ले में कुछ राशि ‘परमार्थ’ यानी दान कार्यों के लिए अलग रखी गई थी, जिसे भी चोर उठा ले गए। उनका कहना है कि दो साल से दुकान चला रहे हैं और इससे पहले भी चोरी की कोशिश हो चुकी है, पर उस समय घर की बुजुर्ग महिला जाग गई थी, जिससे चोर भाग गए थे।​

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान तथा आस-पास के क्षेत्र का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, ऊपर टूटे गेट, कैमरा और अन्य साक्ष्य जुटाकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की और आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है।​

पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और चोरी की गई वस्तुओं, खासकर नोटों वाले हार और कॉस्मेटिक सामान के कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं जिनके चेहरे ढके हुए हैं, और टीम उनके हुलिए व मूवमेंट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।​

स्थानीय स्तर पर लोगों का कहना है कि गांव के इस हिस्से में रात के समय अंधेरा और कम आवाजाही रहती है, साथ ही आसपास निर्माणाधीन दुकान के कारण यह स्थान अपेक्षाकृत सुनसान हो जाता है, जिसे चोरों ने निशाना बनाया। दुकानदार और आसपास के लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे संवेदनशील एरिया में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।​

दुकानदार ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और चोरी के आरोपियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। वहीं स्थानीय निवासियों और दुकान संचालकों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा और अन्य सुरक्षा उपाय ज़रूर लगाएं, ताकि ऐसी वारदातों पर जल्द काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.