करनाल पुलिस लाइन के नजदीक खेतों में एक संदिग्ध ड्रोन लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई, जिसे बाद में सदर थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया। रतनगढ़ गांव की सरोज नाम की एक महिला सुबह अपने खेतों में सैर करने गई तो उसे कीकर के पेड़ के पास तेज आवाज सुनाई दी और पास जाकर देखने पर ड्रोन पेड़ के पास से नीचे खेतों में गिरा मिला।
महिला ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर ERV 430 की टीम मौके पर पहुंची और बाद में सदर थाना पुलिस, सब इंस्पेक्टर संदीप कादयान सहित पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने ड्रोन की जांच कर उसे कब्जे में ले लिया और प्राथमिक तौर पर इसे खिलौने जैसा छोटा ड्रोन बताया, न कि कोई हाई-टेक या संदिग्ध गतिविधि में इस्तेमाल होने वाला उपकरण।
सब इंस्पेक्टर संदीप कादयान ने बताया कि घटना जेल से काफी दूरी पर हुई है, इसलिए जेल सुरक्षा या किसी तरह की साजिश का एंगल फिलहाल सामने नहीं आया। उनका कहना था कि ड्रोन देखने से अधिकतर संभावना यही लगती है कि यह किसी शख्स का खिलौना/पर्सनल ड्रोन या शादी–वीडियोग्राफी में इस्तेमाल होने वाला ड्रोन हो सकता है, जो बैटरी लो होने या रेंज से बाहर जाने के कारण यहां आकर गिर गया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की कि जो भी व्यक्ति इस ड्रोन को पहचानता हो या जिसका ड्रोन हाल ही में गुम हुआ हो, वह सदर थाना करनाल से संपर्क कर अपना दावा पेश करे। संबंधित व्यक्ति से कहा गया है कि वह कंपनी बिल, खरीद का सबूत या अन्य वैध दस्तावेज दिखाकर ड्रोन की पहचान वेरीफाई करवाए, जिसके बाद जांच संतोषजनक होने पर उसे ड्रोन सौंप दिया जाएगा।
वीडियो में एंकर ने भी लोगों से अपने उपकरणों, खासकर ड्रोन जैसे गैजेट्स पर निगरानी रखने और उड़ान के दौरान बैटरी व रेंज का ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही कहा गया कि यदि किसी को इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु खेतों, सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई दे तो उसे खुद छेड़ने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए, ताकि सुरक्षा की दृष्टि से उचित कार्रवाई की जा सके।