December 5, 2025
3 Dec 6
  • काली पेंट–लोअर उतरवाकर ठगी करने वाला शातिर ठग अनिल कुमार पुलिस गिरफ्त में
  • बिना नंबर डिस्कवर बाइक जब्त, करनाल में 50 से ज्यादा और अन्य शहरों में भी कई केस
  • मंदिर/दान का झांसा देकर दुकानदारों के कपड़े, बैग व कैश लेकर हो जाता था फरार
  • टायर की दुकान के मालिक ने सूझबूझ दिखाकर भीड़ की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
  • मेडिकल के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, अन्य जिलों के केस भी जोड़े जाएंगे

शहर में काली पेंट और लोअर उतरवाकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे सिटी थाना पुलिस मेडिकल के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची और अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह वही आरोपी है जिसने फल–सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी वालों और दुकानदारों को निशाना बनाकर लंबे समय से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया और लोगों में दहशत फैला रखी थी।​

वीडियो में नजर आ रहे इस आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो बिना नंबर वाली डिस्कवर बाइक पर सवार होकर करनाल सहित हरियाणा के कई शहरों में घूमकर वारदातें करते आया है। पुलिस के अनुसार करनाल में ही इसके खिलाफ 50 से ज्यादा ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि जगाधरी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत जैसे शहरों में भी इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।​

शातिर ठग की कार्यशैली बेहद चालाकी भरी थी; वह काला हेलमेट पहनकर दुकानों पर पहुंचता, खुद को मंदिर या पंडित के लिए फल–फ्रूट या अन्य सामान लेने वाला बताता और कहता कि काले कपड़ों में दान नहीं लगता, इसलिए काली पेंट या लोअर उतारकर सामान तोला जाए। जैसे ही दुकानदार या रेहड़ी वाला उसकी बातों में आकर कपड़े साइड में रख देता, आरोपी मौका देखकर कपड़े, बैग या जहां भी कैश/सामान रखा होता, उसे लेकर फरार हो जाता था।​

इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि अनिल कुमार सोनीपत का रहने वाला है और लोगों को गुमराह कर दुकान के अंदर रखे बैग या अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करना ही इसका मुख्य “काम” बन चुका था। जैसे ही वह देखता कि दुकान में मालिक अकेला है, वह उसके धार्मिक भावनाओं और दान–पुण्य के नाम पर उसे झांसे में लेता, और मौका मिलते ही नकदी, बैग या अन्य समान लेकर निकल जाता, जिससे कई गरीब और छोटे कारोबारी इसकी ठगी का शिकार हुए।​

पुलिस ने बिना नंबर वाली डिस्कवर बाइक को भी जब्त कर लिया है, जिस पर बैठकर आरोपी अलग-अलग शहरों में वारदातों को अंजाम देता था। अधिकारियों ने कहा कि अभी तफ्तीश जारी है और इस पर दर्ज पुराने व नए सभी मामलों की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि अलग-अलग जिलों में लंबित केसों में भी इसे सामने लाया जा सके।​

करनाल में कल टायर की दुकान पर हुई घटना ने इस शातिर ठग की कड़ी खोलने में अहम भूमिका निभाई, जहां दुकान मालिक ने करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ की खबरें देखकर पहले से इस ठगी के तरीके के बारे में जानकारी ले रखी थी। जैसे ही आरोपी ने वहां भी काले कपड़े और दान के नाम पर वही ड्रामा दोहराने की कोशिश की, दुकानदार को शक हुआ और उसने सूझबूझ दिखाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया, आरोपी को पकड़कर बैठा लिया और तुरंत सिटी थाना पुलिस को सूचित कर दिया।​

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और आज मेडिकल के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर आगे की कानूनी कार्यवाही की तैयारी की गई। वीडियो में दिखाया गया कि पुलिस कर्मी आरोपी को मेडिकल रूम से बाहर लाते हुए नजर आए, जहां से अब उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिमांड और अन्य कार्रवाई की जाएगी।​

करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ द्वारा लगातार ऐसे मामलों को प्रमुखता से दिखाने से आम लोग जागरूक हुए और टायर शॉप के मालिक समेत कई लोगों ने आरोपी की शक्ल और ठगी के तरीके को पहचान लिया। पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि यदि किसी और के साथ भी इस व्यक्ति द्वारा ठगी हुई है या कोई संबंधित जानकारी हो, तो वे आगे आकर थाने से संपर्क करें, ताकि सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.