December 5, 2025
3 Dec 1

दिल्ली–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल के गरौंडा के नजदीक एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली नंबर की कार, एक बाइक, एक बड़ा ट्राला और पंजाब रोडवेज की बस आपस में भीड़ गए, जिसमें 3 से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दो लोगों के शव बुरी तरह फंस गए, जिन्हें दो-दो क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।​

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करनाल से दिल्ली की तरफ जा रहा बड़ा ट्राला अचानक डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड में आ गया और सामने से आ रही सियाज कार, बाइक और पंजाब रोडवेज की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए, हाईवे पर खून और गाड़ी के पार्ट्स दूर-दूर तक बिखर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।​

कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से दोनों की बॉडी कार के भीतर फंस गई और एक-एक कर निकालनी पड़ी, जबकि बाइक पर सवार दो लोगों के भी मौके पर ही जान गंवाने की बात कही जा रही है। चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक रॉन्ग साइड कूदते ही पहले कार, फिर बाइक, और फिर बस से टकराया, जिसके बाद खुद ट्राला भी पलट गया; ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया, जबकि कंडक्टर मौके से फरार हो गया।​

हादसे की सूचना मिलते ही गरौंडा थाना पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और एंबुलेंस बुलाकर शवों व घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। गाड़ी के अंदर से मिले बैग, मोबाइल, कागजात व आईडी प्रूफ को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतकों की पहचान और उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।​

पुलिस के अनुसार दिल्ली नंबर की कार DL 12 CL 4006 और बाइक HR 60 K 2263 हादसे में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं, और इन्हीं से दो-दो लोगों की मौत होने की प्राथमिक जानकारी है। मौके पर मौजूद अधिकारी व पुलिसकर्मी ट्राले के पलटने के बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा कर हाईवे से साइड में हटवाने में जुटे रहे, ताकि आगे कोई और दुर्घटना न हो और जाम की स्थिति काबू में रहे।​

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया या संभवतः नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके चलते वह डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चढ़ गया। लोगों का कहना है कि एक पल की लापरवाही ने एक ही झटके में चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और तीन से चार परिवारों के घरों के चिराग बुझा दिए।​

घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई, जहां लोग पुलिस की मदद से शव निकालने, घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने और सड़क से मलबा हटाने में सहयोग करते दिखे। पुलिस लगातार गाड़ी से बरामद दस्तावेज व मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश करती रही, ताकि उन्हें तुरंत सूचना देकर कानूनी व पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं आगे बढ़ाई जा सकें।​

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस व प्रशासन ने वाहनों को एक-एक कर साइड में कराकर धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश की। कवरेज के दौरान लोगों से अपील की गई कि भारी वाहन चालक लेन अनुशासन और स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन करें और ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें, क्योंकि ऐसी लापरवाही सीधे कई बेकसूर जानें ले लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.