करनाल हाईवे पर घरौंडा के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड आ गया और कार व बाइक पर पलट गया। हादसे के बाद कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों वाहनों पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस के कुछ यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रक ने पहले सामने से आ रही पंजाब रोडवेज बस को टक्कर मारी, उसके बाद बाइक को कुचला और आगे जाकर एक कार को टक्कर मारकर उस पर पलट गया। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, बाइक पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई और हाईवे पर काफी दूर तक मलबा व खून बिखर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन व हाइड्रा की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा किया गया और कार व बाइक के मलबे को साइड में कर सड़क को आंशिक रूप से खाली कराया गया, ताकि ट्रैफिक को धीरे-धीरे बहाल किया जा सके।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो लोग कार सवार और दो बाइक सवार थे, जिनकी पहचान के लिए वाहनों से मिले दस्तावेज, मोबाइल और अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है। परिजनों के नंबर ट्रेस कर उन्हें हादसे की जानकारी देने और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए शवों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि घायलों का उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही और रॉन्ग साइड में आना माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन ने भारी वाहनों के चालकों से गति सीमा, लेन अनुशासन और रात/सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे भयावह हादसों को रोका जा सके।