आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की पिछले 11 दिनों से चल रही हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान रूपा राणा ने की और संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया। धरना स्थल पर ही पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा की होली जलाई गई। प्रदेश की सभी राजनीकि पार्टियों से अपील की गई कि तीन मार्च को सभी पार्टियों के नेता धरना स्थल पर आकर अपनी पार्टी का आंगनवाड़ी की मांगों को लागू करने पर राज में आने पर अपना रूख स्पष्ट करें। वर्करों ने होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
सीटू के जिला सचिव जगपाल राणा व राज्य कार्यकारिणी अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री व महिला बाल विकास परियोजना की मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत में सरकार व मैनेजमेंट का नकली चेहरा सामने आ गया है। जिला प्रधान रूपा राणा व सचिव बिजनेश राणा और राकेश राणा ने कहा कि पांच मार्च को सभी 22 जिलों में 50 हजार वर्कर रैली करेंगी। इस अवसर पर मंजू फूसगढ़, ओमप्रकाश सिहमार, रोशन गुप्ता, अशोक पांचाल, ममता, सर्वेश, मधु शर्मा, जगमाल सिंह, सुष्मा व रेखा ने वर्करों को संबोधित किया।