December 5, 2025
27 Nov 14
  • सेक्टर-8 के ‘द अमेरिकन स्पा’ पर छापा, 4 महिलाएं व 2 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।​

  • लंबे समय से स्पा की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधे की शिकायतों पर डीएसपी के नेतृत्व में सीक्रेट ऑपरेशन।​

  • पकड़े गए सभी आरोपियों को सेक्टर-32 थाने लाकर मुकदमा दर्ज, मेडिकल के बाद कोर्ट में पेशी होगी।​

  • पहले भी मुगल कैनाल व सुपर मॉल क्षेत्र के कई स्पा–कैफे बंद; पुलिस ने अन्य स्पा सेंटर्स पर भी निगरानी तेज की।​

करनाल : सेक्टर-8 स्थित ‘द अमेरिकन स्पा’ पर पुलिस ने छापा मारकर स्पा की आड़ में चल रहे कथित अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ किया और मौके से चार महिलाओं सहित दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। लंबे समय से सेक्टर-6 और सेक्टर-8 के इन स्पा सेंटर्स के खिलाफ वेश्यावृत्ति जैसे गैरकानूनी धंधे की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही थीं, जिसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई।​

सेक्टर-8 की व्यस्त मार्केट के बीचों-बीच स्थित इस स्पा के बाहर सामान्य दुकाने, कॉफी शॉप्स और डिपार्टमेंटल स्टोर हैं, लेकिन अंदर कथित रूप से “गंदा काम” चल रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा के अंदर दो महिलाएं दो अलग-अलग पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाई गईं, जबकि स्पा का मालिक काउंटर पर बैठा मिला, सभी को घेरकर सेक्टर-32 थाने लाया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।​

इससे पहले भी करनाल के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मुगल कैनाल और सुपर मॉल इलाके में चल रहे कई स्पा सेंटर्स और कैफे पर छापेमार कार्रवाई कर उन्हें बंद कराया जा चुका है। बावजूद इसके सेक्टर-8 और सेक्टर-6 में कुछ स्पा सेंटर अब तक खुलेआम संचालित हो रहे थे, जिनमें ‘अमेरिकन स्पा’ भी शामिल था, जहां शाम के समय की गई इस रेड में चार लड़कियां और दो–तीन लड़के हिरासत में लिए गए।​

पुलिस के मुताबिक, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सेक्टर-6 और सेक्टर-8 के स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा है, जिस पर गोपनीय तरीके से जाल बिछाकर रेड की गई। डीएसपी ने बताया कि टीम बनाकर सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया, स्पा के अंदर से चार लड़कियां, दो युवक और काउंटर पर बैठा मालिक पकड़ा गया और सबको राउंड-अप कर नियम अनुसार मामला दर्ज किया जा रहा है।​

डीएसपी ने माना कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आने और कार्रवाई होने के बावजूद इस तरह की गतिविधियां फिर शुरू हो जाती हैं, जिसका एक बड़ा कारण “शॉर्टकट से पैसा कमाने” की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धंधों में कम समय में ज्यादा कमाई होने के चक्कर में लोग गलत रास्ता चुन लेते हैं, जबकि यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर नैतिक और सामाजिक समस्या है।​

गिरफ्तार महिलाएं महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी में और युवक मुंह ढककर थाने में खड़े नजर आए, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। पत्रकार ने कहा कि स्पा और कैफे जैसी जगहें सिर्फ नाम के लिए वैध कारोबार दिखाती हैं, जबकि अंदर गलत काम चलता है, इसलिए जरूरत है कि पुलिस ऐसी जगहों पर नियमित जांच और छापेमारी जारी रखे।​

अंत में यह भी बताया गया कि करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत शहर के अन्य संदिग्ध स्पा और कैफे पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है। लोगों से अपील की गई कि यदि किसी को किसी स्पा, कैफे या अन्य प्रतिष्ठान में इस तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो वे गुप्त रूप से पुलिस को सूचित कर सकते हैं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.