January 10, 2026
27 Nov 11
  • ब्रह्मानंद चौक के पास स्कूटी सवार महिला व डंपर की जोरदार टक्कर, मौके पर मौत की आशंका।​
  • चश्मदीदों के अनुसार नारा पेट्रोल पंप चुंगी के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी, भागते ड्राइवर को लोगों ने आगे रोक लिया।​
  • डायल 112 और लोकल पुलिस की कई टीमें मौके पर, डंपर व चालक हिरासत में, महिला को अस्पताल भेजा गया।​
  • पहले भी इस चौक पर कई हादसे हो चुके, ट्रैफिक सेफ्टी और नियम पालन को लेकर सवाल दोबारा तेज।

करनाल : गुरु ब्रह्मानंद चौक के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की बड़े डंपर से टक्कर हो गई, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की कई गाड़ियां, स्थानीय पुलिस और दुर्गा शक्ति जैसी टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, जबकि एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भिजवाया गया और बॉडी को वहां से हटाया गया।​

स्कूटी (HR05 AG 5303 नंबर) सड़क किनारे खड़ी है और डंपर को पुलिस ने रोका हुआ है, जिसके आसपास बड़ी संख्या में लोग व स्थानीय दुकानदार इकट्ठा हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे घर की तरफ मुड़ रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि नारा पेट्रोल पंप चुंगी के पास से निकला डंपर तेज गति से आया और महिला की स्कूटी से टकरा गया, टक्कर के बाद डंपर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पीछे से चार बाइकों पर लोगों ने पीछा कर उसे आगे ब्रेकर के पास रोक लिया।​

एक चश्मदीद के मुताबिक, महिला की चोटें इतनी गंभीर थीं कि “सिर पूरा बाहर आ गया” और बाद में उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत्यु की पुष्टि हुई बताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने औपचारिक पुष्टि जांच के बाद करने की बात कही। फिलहाल महिला की पहचान स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई थी, लेकिन पुलिस ने स्कूटी नंबर और अन्य विवरण के आधार पर परिजनों तक सूचना पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।​

हाईवे और सदर थाना क्षेत्र की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचते ही डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और उसे डायल 112 की गाड़ी में बैठाकर थाने की तरफ रवाना किया। डायल 112 के कर्मचारी अंकित ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार “ड्रग वाले” यानी डंपर चालक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मारी है, डंपर कब्जे में ले लिया गया है और बाकी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।​

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे वर्कशॉप और अन्य दुकानों में काम कर रहे थे, तभी शोर सुनकर बाहर आए तो देखा कि आगे कुछ युवकों ने टेंपो और कार लगाकर डंपर को घेरा हुआ है, ताकि वह भाग न सके। उनके अनुसार, डंपर काफी तेज रफ्तार में था, टक्कर के बाद आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे आगे जाकर रुकवाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।​

वीडियो में दिख रही स्कूटी की हालत से टक्कर की भीषणता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, जबकि डंपर पास ही खड़ा नजर आता है। एंकर ने बताया कि इस चौक और आसपास के क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिससे यह सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि क्या यहां पर्याप्त ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्पीड कंट्रोल और सेफ्टी के उपाय मौजूद हैं या नहीं।​

पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह जांच का विषय है कि गलती किसकी रही—डंपर चालक की रफ्तार और लापरवाही या किसी अन्य कारण से बैलेंस बिगड़ने की स्थिति—but ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंचनामा, चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे धारा तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।​

घटना के बाद एंकर ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को आगाह किया कि थोड़ी–सी लापरवाही, तेज रफ्तार या नियमों की अनदेखी किसी की जिंदगी छीन सकती है, इसलिए सभी वाहन चालकों को सजगता और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। आसपास के दुकानदारों और वहां खड़े लोगों की उदासी और गुस्सा साफ झलकता है कि शहर में बढ़ते हादसों पर न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई, बल्कि जागरूकता और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार दोनों की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.