- NH-44 पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली पलटी, नडाना से करनाल शुगर मिल जा रही थी।
- पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक की साइड से बैलेंस बिगड़ा, ट्रॉली पलटी, ट्रक चालक फरार।
- ट्रैक्टर चालक को हल्की चोट, अस्पताल भेजा गया; हाईवे व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
- गन्ने सड़क पर बिखरे, हाईवे पर जाम की स्थिति; क्रेन से ट्रॉली हटाने व कानूनी जांच की तैयारी।
करनाल : नेशनल हाईवे 44 दिल्ली–चंडीगढ़ पर करनाल के पास गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर–ट्रॉली भीषण हादसे में पलट गई, जिससे हाईवे के बीचोंबीच गन्ने बिखर गए और ट्रैक्टर व ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रॉली नडाना गांव से गन्ना लेकर करनाल की शुगर मिल की ओर जा रही थी, जब पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइड मार दी और नियंत्रण बिगड़ने पर ट्रॉली पलट गई, जबकि ट्रैक्टर आगे की तरफ अलग होकर रुक गया।
नेशनल हाईवे के बीचोंबीच पलटी हुई ट्रॉली, टूटे हिस्से और हर तरफ फैले गन्ने के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा जाम हो गया था। चश्मदीद ने बताया कि ट्रॉली में एक ही व्यक्ति था, जो ड्राइवर था, और वह हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से बच गया, केवल मुंह पर हल्की चोटें आई हैं, जिस पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली कि “नुकसान तो चलता है, बंदा बचना चाहिए।”
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस और सदर थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रैफिक कंट्रोल संभाल लिया ताकि आगे दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। हाईवे एसएचओ के अनुसार, प्राथमिक जानकारी के आधार पर ट्रैक्टर और ट्रक के बीच बैलेंस बिगड़ने से ट्रॉली पलटी, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सदर थाना एसएचओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गन्ने से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली करनाल साइड आ रही थी, तभी एक ट्रक ने साइड लगाई और नियंत्रण खोने से ट्रॉली पलट गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक फरार है, ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया गया है, और गन्ने की ट्रॉली में आम तौर पर इतना लोड रहता है, इसे नियमों के अनुसार अत्यधिक ओवरलोड नहीं माना जा रहा, फिर भी शिकायत और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूटा और ध्वस्त अवस्था में दिखाई दिया, वहीं फ्यूल/डीजल का रिसाव भी नजर आया, जिससे खतरे को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। पीछे की गन्ना लदी ट्रॉली पूरी तरह पलटी पड़ी रही और काफी दूर तक गन्ने सड़क पर फैले रहे, जिसके बीच से भारी वाहन गुजरते दिखे, जबकि पुलिस जाम की स्थिति न बनने देने की कोशिश में जुटी रही।
हादसे की पूरी जानकारी लेते हुए पुलिस ने क्रेन/कन की मदद से ट्रॉली को साइड में करवाने और हाईवे को जल्द से जल्द साफ कराने की तैयारी की, ताकि सामान्य ट्रैफिक बहाल किया जा सके। दोनों थानों की टीमें मिलकर घटनास्थल की पंचनामा और गवाहों के बयान दर्ज कर रही हैं, ताकि ट्रक की पहचान और चालक की तलाश आगे की जांच में की जा सके।
यदि इस तरह की टक्कर में ट्रॉली के साथ-साथ अन्य वाहन भी फंस जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की गंभीर चेतावनी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सतर्कता से वाहन चलाएं, क्योंकि छोटी–सी लापरवाही या नियम उल्लंघन नेशनल हाईवे जैसी व्यस्त सड़कों पर भारी दुर्घटना में बदल सकता है।