January 31, 2026
WhatsApp Image 2025-11-26 at 12.00.41

गीता यूनिवर्सिटी में चौथी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कंप्युटर साइंस  एंड इंजिनयरिंग डिपार्टमेंट की टीम ने लगातार चौथी बार ओवर ऑल  ट्राफी पर कब्जा जमाया। बेस्ट एथलीट गर्ल्स व ब्याज के ख़िताब पर भी कंप्युटर साइंस एंड इंजिनयरिंग डिपार्टमेंट के ख़िलाड़ियों का दबदबा रहा। लगातार चौथी बार छात्र अदिति ने बेस्ट एथलीट गर्ल्स केखिताब कब्जा जमाया। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अंतराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र कुमार ने विजेता प्रतिभागियों कोट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षयता जीयू के प्रो चांसलर निशांत बंसल ने की।

अंतराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र कुमार ने कहा की युवा खेलो में भाग लेकर देश के लिए विदेश की धरती पर तिरंगे मान बढ़ाता है।  खेलो में अनुशासन के साथ आगे बढ़े आपको जितने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने खिलाडियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोहा।
ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम।

लड़कियों के वर्ग की 100 मीटर रेस में अदिति ने प्रथम, तनु ने द्वितीय व कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया।
200 मीटर  रेस में अदिति ने प्रथम, तनु ने द्वितीय व भूमिका ने तृतीय स्थान हसिल किया।
400 मीटर रेस में अदिति ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय व  मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
800 मीटर रेस में भुविका ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय व यतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
400 मीटर रिले रेस में विनीता की टीम ने प्रथम, करिश्मा की टीम ने द्वितीय स्थान व इच्छा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

डिसकस थ्रो में मीमांशा त्यागी ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय वकरिश्मा ने तृतीय स्थान हसिल किया।
शॉट पुट में कशिश ने प्रथम, मीमांशा ने द्वितीय व अबंतिका ने तृतीय स्थान हसिल किया।
बैडमिंटन में मीमांशा महक द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान हसिल किया वहीँ लड़कियों की रस्सा-कस्सी में नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स की टीम ने प्रथम स्थान, फॉरेंसिक साइंस की टीम ने द्वितीय व कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम ने तृतीय स्थान हसिल किया।

लड़को के वर्ग की 100 मीटर रेस में अमन ने प्रथम स्थान, अतुल ने द्वितीय स्थान व अनुराग ने तृतीय स्थान हसिल किया।
200 मीटर  रेस में सनी ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय व समीर खान ने तृतीय स्थान हसिल किया।
400 मीटर रेस में आर्यन ने प्रथम, वाशु ने द्वितीय व  वतनदीप ने तृतीय स्थान हसिल किया।
800 मीटर रेस में नितिन ने प्रथम, तेनहांग ने द्वितीय व सुमित ने तृतीय स्थान हासिल किया।
400 मीटर रिले रेस में विशाल की टीम ने प्रथम, श्रेय की टीम ने द्वितीय स्थान व पीयूष की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

डिस्कस थ्रो में आशीष त्यागी ने प्रथम, नकुल ने द्वितीय व साहिल देशवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
शॉट पुट में हर्ष ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय व साहिल देशवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन में आनंद शर्मा ने प्रथम, विनीत कुमार ने द्वितीय व नाओरेम वोल्फेंसन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वॉलीबॉल में बीटेक की टीम ने प्रथम, फार्मेसी की टीम ने द्वितीय व बीटेक स्पार्टन की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कबड्डी में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की टीम ने प्रथम, फोरेंसिक साइंस की टीम ने द्वितीय व कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
फुटबॉल मैच में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की टीम प्रथम व फार्मेसी की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
रस्सा कस्सी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की टीम ने प्रथम, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम ने द्वितीय व होटल मैनेजमेंट की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

क्रिकेट में फार्मेसी की टीम ने प्रथम व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र कुमार, प्रो चांसलर निशांत बंसल,एमडी यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक देवेंद्र सिंह ढुल, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी काफ़ी देवी, वीसी डा मनोज मनुजा, पीवीसी डा गुलशन चौहान, रजिस्ट्रार डा सत्यवीर सिंह, स्टूडेंट वेलफेयर की डिप्टी डीन ईशा कालरा व कोच अमित घणघस भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.