- सुभाष कॉलोनी डकैती में पंजाब के 5 आरोपी झरकपुर से गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर।
- मुख्य आरोपी राजीव उर्फ राजा पर 56 गंभीर अपराध पहले से दर्ज, सजा भी काट चुका।
- 4 अवैध हथियार और 10 कारतूस बरामद, लूट के माल की रिकवरी जारी।
- मुखबरी और रेकी की जांच जारी, सीआईए अंबाला–पंचकूला का बेहतर समन्वय।
- एसपी की अपील: संदिग्ध व्यक्ति–वाहन की सूचना साझा करें, नौकर–किराएदार का पुलिस सत्यापन जरूरी।
करनाल : करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने प्रेस वार्ता में शादी वाले घर में हुई डकैती के मामले में बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि 24 नवंबर 2025 को सुबह करीब 9 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सुभाष कॉलोनी स्थित एक घर में कुछ लोगों ने लूटपाट की और एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109, 310, 333 और शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग इनपुट जुटाए और विशेष रूप से सीआईए की टीमों ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई, जिनके द्वारा विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। सीआईए अंबाला और सीआईए पंचकूला ने भी इस मामले में बेहतर समन्वय और सहयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप पांच आरोपियों को झरकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया और अभी पांचों आरोपी छह दिन की पुलिस हिरासत में हैं, जहां उनसे मामले की गहन पूछताछ जारी है।
एसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में चार अवैध हथियार और दस जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं और लूट के माल की रिकवरी की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले में शत-प्रतिशत रिकवरी सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद सभी विवरण सामने लाए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में यह सवाल उठाया गया कि आरोपी इतनी दूर पंजाब से करनाल क्यों आए और इसी विशेष घर को निशाना क्यों बनाया गया, जिस पर एसपी ने कहा कि यह जांच का अहम पहलू है और इस बात की तहकीकात की जा रही है कि क्या पूर्व में रेकी की गई या किसी ने सूचना उपलब्ध कराई थी। मुख्य आरोपी राजीव उर्फ राजा के खिलाफ 56 अभियोग पहले से दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं और कुछ मामलों में वह सजा भी काट चुका है। बाकी चार साथियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और जांच के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर तहकीकात जारी है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि दूल्हे आदित्य पसरीचा को गोली क्यों मारी गई, क्या उसने विरोध किया था, इस पर एसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता पक्ष से इस संबंध में बातचीत की गई लेकिन दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति को गोली लगी थी, हालांकि उसकी हालत अब ठीक है और इस संबंध में भी आगे तहकीकात की जा रही है। उन्होंने सभी पुलिस टीमों के अच्छे सहयोग और समन्वय की सराहना की और कहा कि पीड़ित पक्ष ने भी पुलिस पर भरोसा रखा, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिली।
एसपी ने स्पष्ट किया कि आरोपी अपनी तरफ से पुलिस से बचने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस टीमों ने प्रोफेशनल तरीके से जितना बेहतर काम किया जा सकता था उतना किया और जल्द ही छह दिन के रिमांड के दौरान हथियारों का स्रोत, लूट के माल की रिकवरी और यह पता लगाया जाएगा कि इसी घर को मुख्य रूप से टारगेट क्यों किया गया। पूछताछ में यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये आरोपी पूर्व में इस प्रकार की अन्य वारदातों में भी संलिप्त रहे हैं।
एसपी ने बताया कि सभी पांच आरोपी लुधियाना, पंजाब के रहने वाले हैं और मुखबरी के सवाल पर कहा कि हालांकि आरोपियों ने अभी तक यही बताया है कि वे किसी न किसी घर में लूटपाट करना चाहते थे, लेकिन यह भी जांच का अहम पहलू है कि इसी घर को टारगेट क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि जितने भी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं उनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद सभी छोटे विवरण साझा किए जाएंगे।
सीआईए अंबाला और पंचकूला की भूमिका पर एसपी ने कहा कि सभी जिला पुलिस आपस में सहयोग और समन्वय करती हैं और जैसे ही इनपुट मिला, सीआईए अंबाला और पंचकूला के साथ साझा किया गया, जिनकी टीमों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर करनाल पुलिस का अच्छा सहयोग किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग और समन्वय जारी रहेगा।
नशे के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि ये छोटे विवरण तहकीकात पूरा होने के बाद बताए जाएंगे, लेकिन अभी तक अपडेट यही है कि सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, हथियार रिकवर किए जा चुके हैं और लूट के माल की रिकवरी प्रक्रिया चल रही है। ई-रिक्शा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर किसी वाहन का उपयोग किया गया है तो उसकी संलिप्तता हो या नहीं, यह जांच का विषय है और अभी तक ऐसी कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है।
करनाल वासियों को संदेश देते हुए एसपी ने कहा कि हमेशा से करनाल के लोगों का जिला पुलिस को अच्छा सपोर्ट मिला है और लोगों को पुलिस पर भरोसा भी है, इसलिए उम्मीद है कि यह भरोसा आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने अपील की कि जहां भी पुलिस की आवश्यकता हो, बिना संकोच संपर्क करें और जिला पुलिस की तरफ से बेहतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन इत्यादि के बारे में कोई सूचना मिले या कहीं देखा हो तो पुलिस के साथ जरूर शेयर करें ताकि सत्यापन करके उचित कार्रवाई की जा सके।
नौकर या किराएदार रखने के संबंध में एसपी ने सलाह दी कि जो भी अपने पास सर्वेंट या किराएदार रख रहे हैं, उनका पुलिस सत्यापन जरूर कराएं और बैकग्राउंड चेक करवा लें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। ज्वेलरी और नकदी की रिकवरी के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शत-प्रतिशत रिकवरी सुनिश्चित की जाएगी।