December 6, 2025
26 Nov 7
  • करनाल जुंडला रोड पर चलते ट्रक का बैरिंग टूटा, पीछे के दोनों टायरों में आग लगी।​
  • ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रक खड़ा कर खुद की जान बचाई, फायर बिग्रेड को सूचना दी।​
  • फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, टायर पूरी तरह जलकर खत्म।​
  • ट्रक स्टेट हाईवे पर खड़ा, पुलिस से बैरिकेड/स्टॉपर लगाने की अपील, बड़ा हादसा टला।

करनाल के जुंडला अनाज मंडी के पास स्टेट हाईवे पर पालिश के कट्टों से भरे एक बड़े लोडेड ट्रक में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक चलते समय बैरिंग टूटने के कारण आग की चिंगारी उठी और देखते ही देखते पीछे के दोनों टायरों ने आग पकड़ ली, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।​

जानकारी के अनुसार, ट्रक करनाल से राजस्थान की ओर जा रहा था और उस पर पालिश के कट्टे लदे हुए थे। बैरिंग टूटने के बाद अचानक आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा किया, नीचे कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।​

फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक ट्रक के दोनों पिछले टायर पूरी तरह जलकर खत्म हो चुके थे। घटना के बाद ड्राइवर नए टायर और बैरिंग लेने के लिए करनाल गया हुआ बताया जा रहा है, जबकि ट्रक मेन स्टेट हाईवे पर खड़ा है।​

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक जुंडला रोड पर असंध की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर खड़ा है, जहां पीछे से आने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। फिलहाल पीछे की ओर सिर्फ कुछ ईंटें लगाकर अस्थायी तौर पर संकेत किया गया है, जबकि पत्रकार ने सुझाव दिया कि पुलिस को स्टॉपर या बैरिकेड लगाकर सुरक्षित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि कोई और वाहन ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार न हो।​

घटना की लाइव तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दोनों टायर पूरी तरह जल चुके हैं और ट्रक हाईवे के बीचोंबीच खड़ा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देने की बात कही गई है, ताकि डायल 112 की टीम या स्थानीय पुलिस टेपिंग के माध्यम से बैरिकेड या स्टॉपर लगाकर क्षेत्र को सुरक्षित कर सके।​

मौके पर मौजूद टीम ने लोगों से अपील की है कि जो भी इस घटना से जुड़ी वीडियो देखें, उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य वाहन चालक इस स्थान के पास सावधानी बरत सकें और किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। करनाल के जुंडला अनाज मंडी के पास हुए इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों की तकनीकी जांच और मेंटेनेंस कितनी जरूरी है, क्योंकि छोटी सी तकनीकी खराबी भी बड़ा हादसा बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.