करनाल। श्री श्याम युवा मंडल की ओर से हुडा मैदान सेक्टर 16 में सातवां श्री बाला जी एवं श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी संकीर्तन में पहुंंचे। श्याम बाबा के भव्य दरबार के दर्शन कर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जय श्री श्याम के जोरदार जयकारे लगाते रहे। श्याम बाबा के समक्ष पावन जोत प्रज्जवलित कर संकीर्तन महोत्सव की शुरूआत की गई। श्याम प्रेमियों की लंबी कतारें देर रात तक लगी रही।
इस दौरान मंडल की ओर से व्यवस्थित श्याम रसोई में लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। चंडीगढ़ से बिन्नी भैया, भीलवाड़ा से आकृति मिश्रा व बरेली से अंजलि द्विवेदी ने श्री बालाजी एवं श्री श्याम बाबा का गुणगान किया। आकृति मिश्रा ने जब गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं भजन गाया तो पूरा पांडाल खुशी से झूम उठा। शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे सुन श्याम प्रेमी भाव विभोर हो गए।
वहीं क्या दू तुझे क्या है मेरा जो कुछ मेरा सब है तेरा सुन भक्त श्याम बाबा की मस्ती में ली दिखाई दिए। इसके बाद अंजलि द्विवेदी ने भजनों का सिलसिला शुरू किया। गणेश वंदना के साथ शुरूआत की। सनातन धर्म की जय के जयकारे लगवाए। हिंदू राष्ट्र को लेकर लोगों से समर्थन की अपील की। अंजलि द्विवेदी ने सेठों का तू सेठ कहाता श्याम ये खाटू वाला इसके दर पर खुल जाता बंद किस्मत का ताला भजन गाया।
दुनिया वाले जलते हैं हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं गाकर श्याम बाबा के प्रति आस्था प्रकट की। बिन्नी भैया के भजन जिसकी नैय्या श्याम भरोसे वो डोल भले सकती है पर वो डूब नहीं सकती है… सुन श्याम प्रेमी भावुक हो गए। आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। 56 भोग और फलों का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
इस अवसर पर मनीष तनेजा, विशाल भुटानी, मनोज गोयल, दीपक गर्ग, निखिल बंसल, आशीष जैन, अनिल मित्तल, शिवम कौशिक, गौरव खुराना, रजत अग्रवाल, विनीत मित्तल, आयुष जिंदल, आशु बंसल, आदित्य भुटानी, योगेश शर्मा व राघव भुटानी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।