समाजसेवा व कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जिले की दो हस्तियों को राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में शैक्षणिक नगरी बहल स्थित बीआरसीएम विद्याग्राम के परिसर में 24 फरवरी को आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में दो ओलम्पियनों सहित देश भर से राजनीति, खेल व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी नामी की हस्तियां शिरकत करेंगी। यह जानकारी देते राह ग्रुप फाउंडेशन की तकनीकी सलाहकार नवोदियन सुदेश चहल व ईवेंट कॉर्डिनेटर नवल सिंह टोहाना ने बताया कि करनाल से कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सकारात्मक पेटिंग के लिए सपना कादियान को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नलवी में कार्यरत अध्यापक हंसराज का चयन हुआ है। राह ग्रुप फाउंडेशन के प्रवक्ता के अनुसार बचपन से पेटिंग करने का शोक रखने वाली सपना कादियान विभिन्न विषयों पर चित्रकारी करती हैं और वे अपनी पेटिंग से हुई कमाई को गरीब लोगों के कल्याण के लिए खर्च करती हैं। वे वर्तमान में पांच गरीब बच्चों को अपने खर्च पर शिक्षा दिलवा रही हैं। श्रीमती कादियान जाने माने हरियाणा राज्य ओलिम्पिक संघ के पदााधिकारी, केंद्रिय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह के करीबी व हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप कादियान की पत्नी हैं। इसी प्रकार स्वच्छता, कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने व सकारात्मक कार्यों के लिए अध्यापक हंसराज का कामकाज प्रदेश स्तर पर चयनित किया गया है। राह ग्रुप फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन सुरेश क्रांतिकारी के अनुसार इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कैश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक व राह ग्रुप के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ करेंगे, जबकि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी राद्यवानंद, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान ओलम्पियन पूनम मलिक व एशिया की बैस्ट गोल कीपर ओलम्पियन सविता पूनियां, विदेश रोजगार ब्यूरो के पूर्व कार्यकारी निदेशक डीसी भाट्टी, ओपीजेएस विश्वविद्यालय के वाईस चासंलर प्रो. दलेल सिंह, हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव बिजेन्द्र लोहान, हरियाणा हॉकी टीम के वरिष्ठ कोच आजाद सिंह मलिक, हरियाणा फुटबाल टीम की कप्तान समीक्षा जाखड़, कोच संगीता बिजराणियां व राह ग्रुप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण मौजूद रहेेंगे।