कर्ण स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय कुश्ती अखाडा तथा कुमार केसरी दंगल समापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाडियों द्वारा विभिन्न कैटेगरी में भाग लिया गया। प्रतियोगिता के जिला केसरी में गुरमीत व अनुज के बीच कांटे की टक्कर अखाड़े में दिखाई दी। लेकिन अखाड़े में गुरमीत ने अनुज को पटखनी देते हुए जिला केसरी पद पर कब्जा किया। जिलास्तरीय केसरी व कुमार प्रतियोगिता में बडौता गांव के खिलाड़ी अच्छा प्रर्दशन कर रहे है।
क्योंकि लड़कियों की प्रतियोगिता में गांव बड़ौता से बडौता शिवानी, सृष्टि ने जिला कुमार कुश्ती पर कब्जा किया है। इसके साथ ही प्रवीन, सूजाता, प्रियता, प्रतियोगिता में प्रथम रहे है। प्रतियोगिता का समापन पर जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने खिलाडियों को कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मेंं जीत नहीं सका है उन्हे अपना मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए। बल्कि प्रैटिक्स कर दोबारा अखाड़े में पहलवान को आकर हराना चाहिए। विजेता खिलाड़ियों को नकद ईनाम से सम्मानित किया जाएगा।