करनाल, 3 सितम्बर 2025 (बुधवार)
श्री राम ग्लोबल स्कूल, करनाल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए द टॉपर (स्मार्ट लर्निंग एवं आदत निर्माण का विज्ञान) नामक एक प्रेरणादायी एवं परिवर्तनकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सत्र सुप्रसिद्ध लर्निंग कोच, गाइडेड मेडिटेशन विशेषज्ञ एवं सार्वजनिक वक्ता आचार्य पवन द्वारा संचालित किया गया।
इस अत्यंत संवादात्मक कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने, अनुशासित अध्ययन आदतें विकसित करने और प्रभावी सीखने की रणनीतियाँ अपनाने के लिए व्यावहारिक साधनों से सशक्त करना था। आचार्य पवन, जिन्होंने पूरे भारत में अपने प्रभावशाली सत्रों से ख्याति प्राप्त की है, ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित तकनीकों को सरल और जीवन से जुड़ी उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों को अपने सीखने और विकास के तरीके पर नए सिरे से सोचने की प्रेरणा मिली।
कार्यशाला के दौरान आचार्य पवन ने इस बात पर विशेष बल दिया कि दैनिक आदतें ही दीर्घकालिक सफलता की कुंजी होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान अभ्यास भी कराया, जिससे उनकी एकाग्रता बढ़े और परीक्षा से जुड़ा तनाव कम हो।
विद्यालय की प्राचार्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“यह कार्यशाला न केवल हमारे विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को समृद्ध कर गई, बल्कि उन्हें ऐसे जीवन कौशल भी प्रदान किए जो कक्षा के परे सफलता के लिए आवश्यक हैं।”
विद्यार्थियों ने पूरे सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे “आंखें खोल देने वाला,” “अत्यंत प्रेरक” तथा “आज से ही लागू करने योग्य” बताया।
द टॉपर जैसी पहल के माध्यम से श्री राम ग्लोबल स्कूल अपने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, सक्षम और भविष्य के लिए तैयार बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को लगातार सुदृढ़ करता रहा है।