जिला के गांव नरूखेड़ी निवासी श्याम सिंह ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक मीट में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि इससे पहले भी श्याम सिंह शॉटपुट में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंच मेडल हासिल कर चुके हैं। अपनी जीत को लेकर श्याम सिंह ने एक भेंट में बताया कि 14 से 16 फरवरी तक नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की ओर से इंडो-बंगलादेश मास्टर्स एथलेटिक्स मीट आयोजित की गई थी, जिसमें उसने शॉटपुट में 11.25 मीटर थ्रो करके सिल्वर मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा से भाग लेने वाले करीब 100 एथलेटिक्स में से मेडल हासिल करने वालों में वे भी शामिल थे। अन्य विजेताओं की तरह उन्हे भी मैडल के साथ प्रशस्ति पत्र भी मिला है। 60 वर्षीय श्याम सिंह ने बताया कि एज फैक्टर के बावजूद भी उन्हे इस तरह की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने में फक्र है और वे आयु को दरकिनार कर भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना जारी रखेंगे। इसके लिए वे नियमित दौड़ व जिम करना नहीं छोड़ते। यही नहीं कर्ण स्टेडियम में जाकर शॉटपुट की प्रैक्टिस भी जारी रहती है। वर्तमान में पेशे से निर्माण कॉन्ट्रैक्टर रह रहे श्याम सिंह ने बताया कि इससे पहले वे हरियाणा पुलिस और रक्षा सेनाओं में भी देश की सेवा कर चुके हैं।