November 5, 2024

देश-विदेश में रोड़ समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए रोड़ समाज खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को रोड़ धर्मशाला में किया गया। समारोह में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से खिलाड़ी और कोच पहुंचे, जिन्हें सर्टिफिकेट और ट्राफी भेंट किए गए। समारोह का आयोजन एनजीओ गुरु परिवार की ओर से किया गया, जिसमें गुरु ब्रह्मानंद सेवा समिति, गुरु ब्रह्मानंद स्टूडेंट यूनियन व रोड़ न्यूज लाइव चैनल मुख्य सहयोगी रहे। समारोह का संचालन पवन ढाकला ने किया। पवन ढाकला ने कहा कि रोड़ समाज के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन किए हैं। रोड़ समाज को एक नई पहचान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि रोड़ समाज के लिए यह गर्व की बात है कि उनके बच्चे अब खेल के क्षेत्र में भी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर जगदेवानंद महाराज ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने आर्शीवचन में कहा कि युवा पीढ़ी देश और समाज के उत्थान में अहम भूमिका अदा करती है। वर्तमान में खेलोंं में युवा आगे बढ़ रहे हैं। सभी खिलाडिय़ों ने रोड़ समाज के भविष्य को संवारने का काम किया है। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन संजय मेहला,  रोड़ महासभा के पूर्व प्रधान नसीब सिंह कारसा, रामपाल रोड़, रमेश चौधरी, राजेश चौधरी, हरिराम साबा, हरपाल रोड़, पवन ढाकला, शीश लाठर, निर्मल दहिया, समरदीप बरसाना प्रेम शाहपुर, भाजपा के कुरुक्षेत्र अध्यक्ष धर्र्र्मपाल मिर्जापुर, सुनीत बतान व दर्शन खनोदा मौजूद रहे। खिलाडिय़ों के लिए की गई भव्य व्यवस्था पवन ढाकला ने बताया कि हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से आए खिलाडिय़ों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए समारोह में पूरी व्यवस्था की गई थी। खिलाडिय़ों को पूरे सम्मान के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से रोड़ धर्मशाला लाया गया।
70 खिलाडिय़ों को किया गया सम्मानित
पवन ढाकला ने बताया कि समारोह में 70 खिलाडिय़ों को ट्राफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। रोड़ समाज का सम्मान बढ़ाने पर उन्हें बधाई दी गई। समारोह में अलिशा, मोनिका रानी, आदित्या, धनुज, अनिल कुमार, मुस्कान, शिवानी, नताशा, काजल, मुलतान सिंह, राम कुमार, अमन, अखिल, सोहन, संदीप, विनका, कोमल, लखपत, रमन, रीतिक, दीपक, हर्ष, गुरमीत, हर्ष, अंकिल, जशन, लक्ष्य, तमन्ना, रीतिक कुमार, अनु, बतेरी, उमंग, काफी, साक्षी, वर्षा, मुस्कान, गरिमा, रोहित, अमनदीप, सचिन कुमार, संदीप सिंह व पारस चौधरी सहित अन्य खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.