पानीपत 19 अगस्त:
गीता यूनिवर्सिटी में जर्मनी के प्रसिद्ध लेखक एवं प्रो डॉ मार्क ओलिवर ओक्रेंसिक ने भारतीय बाजार व बिजनेस पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर केंद्रित सोशल मीडिया मार्केटिंग पुस्तक का भारतीय संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। प्रो डॉ मार्क ओलिवर ओक्रेंसिक मैनेजमेंट विशेषज्ञ फिलिप कॉटलर के सह-लेखक रहे है। विश्व भर में मैनेजमेंट के छात्र इनकी पुस्तक पढ़ रहे है। पुस्तक विमोचन कार्यकर्म का शुभारंभ जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल व आए हुए अतिथियों ने दिप प्रज्वलित कर किया।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रो डा मार्क ओलिवर ओक्रेंसिक ने छात्रों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा की हमे आपनी कमजोरियों पर ध्यान देने के बजाय अपनी प्रतिभा और कौशल को पहचानना चाहिए। जो व्यक्ति पानी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने पर ध्यान देता है वह सफल अवश्य होता है। उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद है। सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र में अभी काम करने की जरूरत है। डॉ ओक्रेंसिक ने छात्रों व स्टाफ सदस्यों के साथ अपने लेखन-सफ़र के अनुभवो को साझा किया। उन्होंने बताया की अभी तक उनकी करीब 60 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग पर छात्रों व प्राध्यापकों के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट एवं प्रशिक्षण अमित चौधरी, बिज़नेस कोच ताहिन मुखर्जी,अमित कांति गांगुली, शैलेंद्र गौर, कनिष्क अग्रवाल, मल्लोबिका सेनगुप्ता, आसना जैन ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वीसी डा मनोज मनुजा, पीवीसी डॉ गुलशन चौहान, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के हैड डॉ भगवान जगवानी व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सीनियर निदेशक अमित कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।