पानीपत 12 अगस्त:
गीता यूनिवर्सिटी में हवन यज्ञ में आहुति डाल नए शैक्षणिक सत्र पर दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एचसीएल टेक्नोलॉजी के कैंपस रिलेशन हेड हरदीप सिंह भामरा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की डिग्री लेकर आप किसी जॉब के लिए योग्य तो हो जाओगे।
सफलता पाने के लिए खुद को तकनीकी रूप अपडेट बनाना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों को डिग्री लेने के साथ- साथ टेक्निकल स्किल पर काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्य सहित 19 देशो के सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी के साथ नई शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीयू के चांसलर एसपी बंसल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जीयू के चांसलर एसपी बंसल ने एडमिशन लेकर यूनिवर्सिटी में पहुंचे छात्रों को जीवन में सफलता के मूलमंत्र दिए। उन्होंने कहा की हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान सही दिशा में प्रयास करें। यूनिवर्सिटी पढ़ा लिखकर एक अच्छा बिजनेसमैन व एक नौकरी करने वाल इंसान नहीं बनाती।
यूनिवर्सिटी में अच्छे संस्कार देकर एक अच्छा नागरिक बनाया जाता है। ताकि आप देश की उन्नति और प्रगति में भागीदार बने। देश व विदेश में यूनिवर्सिटी और माँ बाप का नाम रोशन करें। इंडस्ट्री में आए दिन बदलाव हो रहे है खुद को तकनीकी के साथ अपडेट रखें। जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सच्ची लग्न व मेहनत के साथ काम करें आपके सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, अच्छी संगति में रहे व आत्मचिंतन करे। शिक्षा ग्रहण करके नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने। अवसर पर जीयू के प्रो चांसलर निशांत बंसल व प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर जीयू के चांसलर एसपी बंसल, गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन गीता बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वाइस चेयरपर्सन नेहा बंसल, डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर ईशा कालरा व रजिस्ट्रार सत्य वीर सिंह