साथ ही दीपशिखा पुस्तिका का विमोचन भी समारोह में पहुंचे अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संजय मेहला पहुंचे, जबकि विशिष्ट अतिथि बीईओ सपना जैन रही। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष प्रेम सलूजा ने कहा कि विद्यार्थियों और अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए स्कूल में श्री अखंडपाठ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ईश्वर की आराधना करने वाले व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। विद्यार्थियों को भी नियमित पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दीपशिखा पुस्तक में बच्चों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाशित की गई हैं। इस अवसर पर पूर्ण चंद चावला, प्रवेश शर्मा, कृष्णलाल जावा, एमएम गुलाटी, सुनील कुमार व सतीश गांधी
मौजूद रहे।