करनाल, 19 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अभियान ‘मिडिएशन फॉर द नेशन’ के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन ने बताया कि अभियान ‘मिडिएशन फॉर द नेशन’ के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जिला न्यायालय की अदालतों के मुकदमों का मध्यस्थता के जरिए अधिक से अधिक निपटारा करने के लिए ‘मिडिएशन फॉर द नेशन’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत जुलाई से सितम्बर तक मध्यस्थता के जरिए अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा ने सभी न्यायिक दंडाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अधिकाधिक मुकदमे मध्यस्थता केंद्र में भेजने के निर्देश दिए हैं।
सीजेएम डॉ. इरम हसन ने भी सभी मिडिएटर्स की बैठक लेकर उन्हें इस अभियान के जरिए अधिकतम मुकदमों का निपटारा करने के लिए प्रेरित किया। सीजेएम ने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर सिन्दर ने कम्युनिटी मिडिएशन सेंटर, काछवा में जागरूकता शिविर लगाकर जनसाधारण को अभियान मिडिएशन फॉर द नेशन की जानकारी दी और लंबित मुकदमों का मिडिएशन के जरिए फैसला करवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने ने लोगों को कम्युनिटी मिडिएशन सेंटर व मध्यस्थता केंद्र की कार्र्यशैली से भी अवगत करवाया।