बैठक में कहा गया कि सीजीसी की टीम ने सर्वे करके सडक़ों की खामियों की रिपोर्ट डीसी को सौंपी है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को भी यह रिपोर्ट भेजी गई है। इस अवसर पर चेयरमैन एसएम कुमार ने कहा कि मूरथल, पानीपत तथा बसतातड़ा टोल प्लाजा की संख्या घटाई जाए और टोल दरें कम होनी चाहिएं। करनाल में निर्मल कुटिया चौक से सेक्टर सात-आठ की ओर विभिन्न संस्थाओं के बोर्ड काफी नीचे लगे हैं,
इससे वाहन चालक सडक़ का मोड़ नहीं देख पाते। इन बोर्डों को या तो हटवाया जाए अन्यथा उंचा उठाया जाए। बैठक में कहा गया कि आईटीआई चौक पर अक्सर ट्रेफिक जाम रहता है। यहां सडक़ का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। हांसी रोड पर सडक़ों को पक्का करवाया जाए। सेक्टर नौ चौक से मंगलपुर की सडक़ का काम शीघ्र पूरा हो जाए तो आईटीआई चौक पर जाम से छुटकारा मिल सकता है। बैठक में एसएम कुमार, केएल विरमानी, सोमदत्त सैनी, एसके शर्मा, केके पुरी, संदीप, एसके शर्मा, एमसी शर्मा, ओपी सचदेवा, आरके साल्याण, वीर विक्रम कुमार, डा. एसके शर्मा, अंजु शर्मा, संजय बत्तरा, एमएस चंदेल, एसडी अरोड़ा, भीमसेन व आरएन चानना मौजूद रहे।