करनाल 24 जून। एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि जिला में ‘जन सुरक्षा अभियान’ की शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी। इस अभियान के तहत जिला के सभी 395 गावों में जागरूकता अभियान चलाकर आमजन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
एडीसी सोनू भट्ट मंगलवार को एडीसी कार्यालय में जिला बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक, ब्लॉक विकास अधिकारी और सभी बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी लगन और समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए।
एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि जन सुरक्षा अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर पूरे जिला में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा पहल है। इस अभियान का उद्देश्य सभी नागरिकों विशेष रूप से कम आय वाले और असंगठित क्षेत्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।