करनाल दिनांक 20 जून 2025
बीती शाम जिला पुलिस थाना इंद्री की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर उप निरीक्षक लखबीर सिंह की अध्यक्षता में छान्नो मोड,रामगढ़ से आरोपी.. **आलोक उर्फ आजाद पुत्र रामकुमार व प्रवीण पुत्र आलोक निवासी गांव गढ़ी गुजरान,करनाल को* 8 ग्राम स्मैक सहित गिरफतार किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नशे की इस खेप को उत्तर प्रदेश बॉर्डर नजदीक शेरगढ़ टापू से अन्य व्यक्तियों से खरीदकर लेकर आए थे। इस संबंध में आज दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। इस संबंध में नशे के इस कारोबार में संलिप्त आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने हेतु मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।