राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर भूपिंदर सिंह सांगवान द्वारा आईटीआई अंबाला शहर लैब में दाखिला कार्य हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है और राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में इस दाखिला सत्र में कुल 1184 सीट्स पर दाखिला किया जाएगा और अभी तक कुल 5073 आवेदन प्राप्त हो चूके हैं।
जिसमें इलेक्ट्रिशियन 1009, फीटर 426, कोपा 542, एमएमवी 242,मकैनिक डीजल 334, वायरमेन 296, इलैकट्रानिक मकैनिक 233 , आर एण्ड एसी 284, वेल्डर 132, सौलर इलैक्ट्रीशियन 149, एचएसआई 81, स्टैनो हिन्दी 120, स्टैनो अगे्रजी 112, पलम्बर 90, मकैनिक डीजल डयूल 74, एमएमवी डयूल 90, डीएमएम 85, मशीनिस्ट 145, वूडवर्क टैक्निशियन 31, एमसीईए 38, सीएचएनएम 105, एडवांस सीएनसी 56, टर्नर डयूल 61, सोल टेस्टिंग 19, पेन्टर जरनल 27, मशीनिस्ट डयूल 28, एलओएमएम 24, इन्स्ट्रूमेन्ट मकैनिक डयूल 38, जीओ इन्फ्रोरमेटिक 8, आक्रिटेक्चर ड्राफ्टमैन 45, फाउंडरी मेन 12, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपे्रटर 20, वैल्डर डयूल 15, आईसीटीएसएम 48, फिटर डयूल 37, टूल एण्ड डाईमेकर 20 में ट्रेड वाइस कुल 5076 आवेदन प्राप्त हुए।