करनाल। ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन की मेरठ रोड सब यूनिट ने उपमंडल अधिकारी मेरठ रोड के खिलाफ धरना दिया। अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र कांबोज ने की व संचालन सचिव प्रदीप कुमार ने किया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने वार्ता का निमंत्रण दिया। उपमंडल अधिकारी तथा सब यूनिट नेताओं की वार्ता में ज्यादात्तर मांगों पर सहमति बनी है।
उपमंडल अधिकारी ने सभी मांगों को 24 जून तक पूरा करने का वादा किया है। यूनियन ने धरने को तब तक के लिए स्थगित कर दिया है। अगर अधिकारी ने वादा पूरा करते हुए समस्याओं का हल नहीं किया तो 25 जून से आंदोलन की शुरूआत कर दी जाएगी।
इस अवसर पर कैलाश, अशोक, पवन, जोगिंद्र सिंह, सिटी यूनिट प्रधान अजीत सैनी, उपप्रधान रमेश शर्मा, अनंत कुमार, संजीव कुमार, संदीप शर्मा, अशोक कुमार, हरीश चोपड़ा, मोहन शर्मा, भाग सिंह, यूनिट सचिव जगमाल सिंह, युवराज, मुकेश, ललित, राजकुमार, पप्पू शर्मा, सुंदर, राजेंद्र कल्याण, धर्मेंद्र, मनोज सैनी, तेजपाल, राकेश व राजबीर मौजूद रहे।