December 7, 2025
9

करनाल, 18 जून।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिला में जिन बूथों पर 1200 से ज्यादा मतदाता होंगे, वहां नए बूथ बनाए जाएंगे और ऐसे बूथों पर नए बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में नए मतदान केंद्रों से संबंधित आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सभी ईआरओ को कहा कि जो नए बूथ बनाए जा रहे हैं, उन स्थानों का निरीक्षण शुक्रवार तक कर लें, निरीक्षण के दौरान यह चेक करें कि जहां ये बूथ बनाए जा रहे हैं, वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिन बूथों पर 12 सौ से अधिक मतदाता हैं, वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए नए बूथ बनाए जा रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि बूथ बनने के बाद अगर आपको कोई आपत्ति है या कोई सुझाव देना है तो भी वे आप दे सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के नीलोखेड़ी-19 (आरक्षित), इंद्री-20, करनाल-21, घरौंडा-22 और असंध-23 विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों के रेशनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, इस समय नीलोखेड़ी हलके में 230, इंद्री में 220, करनाल में 234, घरौंडा में 250 और असंध में 247 बूथ हैं। उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं उनके लिए नीलोखेड़ी में 46, इंद्री में 60, करनाल में 123, घरौंडा में 36 और असंध में 33 नए बूथ बनाए जा रहे हैं। रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बूथों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 12 लाख 25 हजार 10 मतदाता हैं, इनमें नीलोखेड़ी आरक्षित विधानसभा में 2 लाख 35 हजार 313, इंद्री विधानसभा में 2 लाख 21 हजार 367, करनाल विधानसभा में 2 लाख 76 हजार 642, घरौंडा में 2 लाख 46 हजार 562 और असंध विधानसभा में 2 लाख 45 हजार 126 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने सभी ईआरओ को कहा कि बूथ का निरीक्षण करते वक्त मतदाता सूची से यह भी चेक करें कि एक परिवार के सभी सदस्य एक ही बूथ पर वोट डालें, परिवार के सदस्यों का वोट अलग-अलग बूथों पर नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ इस प्रक्रिया से संबंधित अपने स्तर पर बैठक कर बीएलओ को जानकारी दें और इस बैठक में राजनैतिक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।  इस मौके पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, असंध के एसडीएम राहुल, सीटीएम मोनिका के अलावा राजनैतिक दलों से बीजेपी से अशोक कुमार सिरसी, कांग्रेस से जोगिंदर वाल्मीकि व आनंद चौहान, आईएनएलडी से सुरजीत संधु, आप से सोनू कुमार, बीएसपी से राम किशोर सहित चुनाव कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.