ये कर्मचारी पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने चेताया है कि अगर 15 दिन के भीतर मांगें लागू नहीं की गई तो कर्मचारी हड़ताल करने से गुरेज नहीं करेंगे। ज्ञापन देने से पहले यूनियन की बैठक प्रधान संदीप मान की अध्यक्षता में हुई। संचालन महासचिव जबर सिंह ने किया। संदीप मान ने कहा कि शुगर मिलों की कर्मचारियों की 12 मांगों में से चार मांगें मुख्यमंत्री ने 23 जनवरी 2017 को स्वीकार कर ली थी, लेकिन आज तक इन्हें लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शुगर फैड के कर्मचारियों को सातवें वेतन का एरियर एक जनवरी 2016 से दे दिया गया, लेकिन शुगर मिल के कर्मचारियों को अभी तक एरियर नहीं मिला। ज्ञापन में चार मांगें रखी गई,
जिनमें शुगर मिल के कर्मचारियों को शुगर फैड के बराबर सभी नियम व भत्ते लागू करना, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए तथा कर्मचारियों को पक्का किया जाए, एक जनवरी 2016 से एरियर प्रदान किया जाए तथा एक्सग्रेसिया पालिसी हरियाणा सरकार के तहत लागू हो शामिल हैं। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुगर मिल कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं। इन मांगों को तुरंत लागू किया जाए। इस अवसर पर जंग बहादुर यादव, प्रधान संदीप मान, जबर सिंह, चरण लाठर, विजय कुमार, फूल कुमार, सतेंद्र, जोगिंद्र, अनिल, कर्मबीर, मित्रपाल, गुरदेव, राजू सैनी, बालकिशन, दलबीर नैन व जय भगवान मौजूद रहे।