बुद्धा कॉलेज करनाल में प्राचार्य, प्रोफेसर दलीप सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्दं मोदी की छात्रों के साथ बातचीत का ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर लाइव स्ट्रीमिंग किया गया। विद्यार्थियों ने प्रधान मंत्री के साथ उनकी बातचीत के दौरान परीक्षा के समय जो तनाव उत्पन्न होता है उसको किस प्रकार हम ध्यान केन्द्रित करके और एकाग्रता द्वारा दूर किया जा सकता है,
उसके सही प्रबन्धन के लिए जो बहुमूल्य सुझाव दिए, उसको बुद्धा कॉलेज के विद्यार्थियों ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से विचारों को ग्रहण किया, और उन पर मनन किया तथा किस प्रकार तनाव को एक अच्छे प्रबन्धन द्वारा दूर किया जा सकता है उन्होंने इस लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से समझा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्रं मोदी जी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं का जवाब देकर चिंतित नहीं होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के तनाव को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए और अगर किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न होता है तो उसे तनाव प्रबन्धन के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए। सही तनाव प्रबन्धन के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिएं इसके लिए भी उचित सुझाव दिए। इस अवसर पर बुद्धा कॉलेज के सभी विद्यार्थी तथा प्राध्यापकगण मौजूद रहे।
प्राचार्य