डीएवी पीजी कॉलेज में कॉलेज प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में कैरियर लांचर द्वारा एमबीए टैलेंट हंट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं के करीब 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट सैल की संयोजिका डॉ. मिनाक्षी कुंडू की देखरेख में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। डॉ. कुंडू ने कहा कि टैलेंट हंट परीक्षा में कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को खुद की अभिक्षमता जानने का मौका मिलेगा।
परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थी खुद की कमियों को पहचान पाएंगे और जो विद्यार्थी इसमें चयनित होगा। उसे कैरियर लांचर की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। कैरियर लांचर सेंटर के डायरेक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि देशभर में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के टॉपर को 1 लाख रुपये का कैश अवार्ड दिया जाएगा। इसी के साथ कुछ विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये और कुछ को 25 हजार रुपये सहित अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा परीक्षा देने वाले चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। जहां विद्यार्थी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ के डॉ. लवनीश, प्रो. प्रवीन शर्मा और कैरियर लांचर से चारू, शुभम, जैसमिन, शिवम सहित अन्य मौजूद रहे।