December 7, 2025
12 May 8

करनाल, 12 मई 2025: भारत विकास परिषद् सूरज शाखा करनाल की वर्ष 2025-2026 (संवत् 2082) की नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह 10 मई 2025 को करनाल क्लब में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर-7, करनाल में स्थित दिव्य योग मंदिर की प्रधान योगाचार्या डॉ. दमयंती शर्मा ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. शर्मा ने परम पूजनीय प्रभु स्वामी श्री देवी दयाल जी से योग शिक्षा प्राप्त की और लगभग 50 वर्षों से योग साधना व योगाभ्यास के माध्यम से प्राणीमात्र की सेवा में समर्पित हैं।

गरिमामयी उपस्थिति और शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा उत्तर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कपिल गुप्ता ने की। प्रांतीय महासचिव श्री अतुल गोयल ने दायित्व प्रदाता की भूमिका निभाई, जबकि प्रांतीय वित्त सचिव श्री नीरज गर्ग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ‘वन्दे मातरम्’ के गायन के साथ हुआ। सूरज शाखा की सचिव श्रीमती प्रेम मैहता ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली।

वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन

इस अवसर पर वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया गया। डॉ. स्वर्ण लता काठपाल ने रिपोर्ट का संक्षिप्त ब्योरा प्रस्तुत कर शाखा द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी साझा की।

नई कार्यकारिणी को शपथ

दायित्व प्रदाता श्री अतुल गोयल ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया:

  • अध्यक्ष: डॉ. स्वर्ण लता काठपाल

  • शाखा सचिव: श्रीमती प्रेम मैहता

  • शाखा वित्त सचिव: श्री राजेश गोगिया

  • शाखा संयोजक (संपर्क): डॉ. राजन हांडा

  • शाखा संयोजक (सेवा): श्री हरीश शर्मा

  • शाखा संयोजक (संस्कार): सरदार हरमीत सिंह

  • शाखा संयोजक (पर्यावरण): डॉ. हर्ष सेठी

  • शाखा संयोजक (महिला सहभागिता): श्रीमती विनीता गेरा

नए सदस्यों का स्वागत

करनाल जिला समन्वयक श्री अशोक महेंद्रू ने चार नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इन सदस्यों ने सूरज शाखा में शामिल होकर अपना परिचय भी दिया।

प्रेरक उद्बोधन

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कपिल गुप्ता ने वर्ष 2024-25 में सूरज शाखा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने भारत विकास परिषद के पांच मुख्य सूत्रों—संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण—पर प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक व्यवस्था में समरसता और अंत्योदय के आधार पर नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन, स्वदेशी और स्वावलंबन जैसे लक्ष्यों के साथ स्वस्थ, समग्र और सुसंस्कृत भारत के निर्माण का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. स्वर्ण लता काठपाल ने अपने स्वीकृति भाषण में कहा, “भारत विकास परिषद मुख्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सूरज शाखा के सदस्य तन-मन-धन से समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं।”

अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

समारोह में करनाल जिला सह-समन्वयक श्रीमती प्रियंका काठपाल के साथ-साथ करनाल जिले की अन्य शाखाओं से श्री राजेंद्र छिकारा, श्री सुरेंद्र सांदल, श्रीमती तृप्ता सांदल, श्री उमेश तनेजा और श्री देवेंद्र रोहिल्ला भी मौजूद रहे।

सहयोग की सराहना और युद्धकालीन जिम्मेदारियां

वरिष्ठ सदस्य प्रो. नरेश बतरा ने वर्ष 2024-25 के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए सभी सदस्यों और सहयोगी समाज सेवी संस्थाओं व शिक्षण संस्थानों का आभार व्यक्त किया। वर्तमान भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति के मद्देनजर, वरिष्ठ सदस्य कर्नल बी.सी. काठपाल ने युद्धकाल में आम नागरिकों के कर्तव्यों और सावधानियों पर विस्तृत जानकारी दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुति और समापन

मुख्य अतिथि डॉ. दमयंती शर्मा और उनके सहयोगियों सुश्री अंजू सचदेवा, श्रीमती रीटा मल्होत्रा व श्री अभिषेक मल्होत्रा ने भजनों से सभी को भक्ति रस में डुबो दिया। करनाल के प्रसिद्ध संगीतज्ञ प्रो. कृष्ण अरोड़ा और श्री चंद्र प्रकाश मैहता ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया और इसका समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.