सरकार द्वारा बजट में अनदेखी किए जाने से नाराज आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने शहर में रोष प्रदर्शन किया। विवेकानंद विद्यालय स्थित कार्यालय में बैठक के बाद प्रदर्शन करती हुई आंगनवाड़ी वर्कर कमेटी चौक पहुंची, जहां नारे लगा कर सरकार को जमकर कोसा गया। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि बजट में 45 करोड़ श्रमिकों को नजरअंदाज किया गया है। असंगठित क्षेत्र के 45 करोड़ मजदूरों को आशा थी कि इस बजट में सरकार उनके जीवन को खुशहाल बनाने की कोशिश करेगी, जिसमें यह अपेक्षा थी कि असंगठित क्षेत्र को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में अवश्य लाया जाएगा, परंतु सरकार ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष शशि भास्कर और प्रदेश महामंत्री सुनीता धीमान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली आंगनवाड़ी कर्मचारी, हैल्पर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, स्वयं सहायता ग्रुप की कर्मचारी जोकि करोड़ों की संख्या में देश में कार्यरत हैं के साथ विश्वासघात हुआ है। आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगा। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी, निवेदिता, सरोज बाला, मीना, संतोष, कांता शर्मा, अनीता मौजूद रहे।