December 23, 2024
facebook_1517664127121 (1)

मधुबन स्थित कल्याण कुटेल फार्म पर सीएम मनोहरलाल सहित प्रदेश के कई बड़े मंत्रियों ने हेफैड चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी के शादी समारोह में पहुंचें। सीएम ने विधायक की भतीजी के सुखमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री शादी समारोह में पहुंचें बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य ग्रामीणों से भी मिलें और विवाह समारोह के बाद जींद मोटरसाईकिल रैली की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। शनिवार के तीसरे पहर सीएम मनोहलाल का उडऩखटोला एक माह के अंतराल में दूसरी बार मधुबन पुलिस कॉम्पलेक्स में उतरा।

जिसके बाद नेशनल हाईवे से होते हुए मुख्यमंत्री लगभग चार बजे कल्याण कुटेल फार्म पर पहुंचें। शादी में पहुंचनें पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहलाल का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। बाद में प्रदेश मुख्यमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी व कुटेल के पूर्व सरपंच की पुत्री गरिमा कल्याण को सुखी जीवन का आशीर्वाद देने के बाद सीएम अन्य परिजनों से भी मिले। इतना ही नही उन्होंने विधायक की माता सोना देवी से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.