
करनाल/दीपाली धीमान : क्वेस्टहायरिंग कंपनी द्वारा गीता यूनिवर्सिटी में बीसीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीकॉम, बीबीए, एमसीए व एमबीए के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आयोजित ड्राइव में विभिन्न विभागों के 25 छात्रों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सीनियर निदेशक अमित कुमार ने बताया की क्वेस्टहायरिंग कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित गई थी।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीकॉम, बीबीए, एमसीए व एमबीए के 25 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से दो छात्रों का चयन हुआ कंपनी के लिए हुआ है। कंपनी प्रतिनिधि द्वारा छात्रों को कंपनी के कार्यक्षेत्र व प्रोफ़ाइल की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
अमित कुमार ने बताया कंपनी द्वारा चयनित छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मासिक वेतन दिया जाएगा।