जिला करनाल ब्राह्मण सभा की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने महात्मा गांधी की
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधान सुुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि मोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें हम
महात्मा गांधी कहते हैं, जिन्हें देश के राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई। देश को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालने में गांधी जी का योगदान जगत विदित है। अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांत पर चलकर इन्होंने देश को एकजुट करके आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। समाजसेवी व शिक्षाविद डा. बालकृष्ण कौशिक ने कहा कि गांधी जी ही एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की जनता को विश्वास दिलाया कि यह स्वतंत्रता की लड़ाई सबकी लड़ाई है। एक छोटा सा योगदान भी देश की आजादी के लिए अहम हिस्सा है। इस तरह देश की जनता ने स्वतंत्रता की लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाया और एकजुट होकर 200 वर्षों की गुलामी की बेडिय़ों को तोड़ दिया। धर्मपाल शांडिल्य ने कहा कि
हमें गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा में अपना योगदान देना होगा। महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बृजभूषण कोयर, सचिन बल्ला, विजेंद्र राहड़ा, ध्रुव मुआना, दीपक बालू, सतीश भारद्वाज, जय कतलाहड़ी, विनय, अंकुश सालवल व सुरेंद्र फफड़ाना आदि मौजूद रहे।