गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के प्राध्यापकों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कॉलेज में सांकेतिक धरना दिया। कॉलेज यूनिट के प्रधान प्रो. शशि मदान एवं जोनल सचिव प्रो. अजय के नेतृत्व में यह धरना दोपहर एक से दो बजे तक कॉलेज प्रांगण में दिया गया। हरियाणा कालेज टीचर एसोसिएशन यूनिट के उपप्रधान डा. बीर सिंह ने बताया कि गुरु नानक खालसा कालेज यमुनानगर के दो वरिष्ठ प्राध्यापक डा. मुखत्यार सिंह भट्टी व डॉ. पी.आर. त्यागी को कालेज प्रबन्धन ने निलम्बित कर दिया है। इन प्राध्यापकों को बहाल किया जाए एवं प्राध्यापकों की मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के आह्वान पर 16 फरवरी को पंचकुला में शिक्षा सदन पर भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डा. रामपाल, डा. गुरिन्द्र, प्रो. अंजु चौधरी, प्रो. प्रीति ने भी धरने में सक्रिय रूप से भाग लिया।