कर्णनगरी के गौरवरूप तीर्थ स्थल श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मन्दिर में उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी महाराज के सानिध्य में गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
राव नरबीर सिंह ने सर्वप्रथम श्री घण्टाकर्ण मन्दिर तथा गुरू मनोहर समाधि मन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर के वर्तमान प्रेरक उत्तर भारत गौरव श्री पीयूष मुनि जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरियाणा सरकार की ओर से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर धर्मस्थानों पर राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज फहराए जाने की नई पहल के अंतर्गत मंत्री महोदय ने झंडारोहण किया।
वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि बताते हुए देशभक्ति के प्रेरणा देते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले देशभक्तों के उपकारां का स्मरण किया।
उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी ने गणतंत्र दिवस को प्रमुख राष्ट्रीय पर्व बतलाया और प्रत्येक नागरिक को देश के प्रति अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए समाज के सामने आदर्श उपस्थित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन 68 वर्ष पूर्व देश का संविधान लागू किया गया था जिसके अनुसार विभिन्न भाषाओं, संप्रदायों तथा संस्कृतियों से जुड़े होने के बावजूद भी सभी भारतवासी समान और एक दूसरे से अभिन्न रूप से सम्बद्ध हैं।
इस मौके पर हरियाणा भाजपा महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, हैफेड चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण विधायक, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहत्ता आदि उपस्थित रहे।
साधु राम सिंगला, सतीश गोयल, जयपाल जैन, जयपाल गोयल, सतपाल गोयल, अजय गोयल, रतन लाल जैन, अशोक जैन, पुरूषोत्तम जैन, सुरेन्द्र जैन आदि ने मंत्री का स्वागत किया। मंच संचालन नवीन जैन ने किया। सभी को अल्पाहार दिया गया तथा राष्ट्र गान से समारोह सम्पन्न हुआ।