आज के.वी.ए.डी.ए.वी.महिला महाविद्यालय, करनाल में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर’ विंग द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| प्राचार्या श्रीमती नीलम लाम्बा जी के पर्यवेक्षण मे एनएसएस का सात दिवसीय शिविर अत्यंत सुगमता से पूर्ण हो गया| इस अवसर पर स्थानापन्न प्राचार्या श्रीमती अमरजीत कौर जी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे ध्वज फहराया और ध्वज को सलामी दी| महाविद्यालय कि ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ कि कैडेटस ने भी ध्वज को सलामी दी और परेड की|
आज एनएसएस के लिए बहुत ही खास दिन था क्योंकि आज एनएसएस में इकाई I व II द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन दिवस भी था| दिवस का शुभारम्भ पंडित राजीव आर्य जी द्वारा यज्ञ का आयोजन करके किया गया| इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बढचढ़ कर भाग लिया और देशभक्ति संबधित प्रस्तुतियाँ दी| छात्राओ ने अपने गीतों और कविताओ से सारे सभागार को भक्तिमय कर दिया| स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के संकल्प ऑडिटोरियम में मनमोहक प्रदर्शनी लगाई जिस मे उन्होंने घर मे पड़ी हुई अपशिष्ट वस्तुओ से मनमोहक कलाकृतियाँ, सजावट का सामान, पोस्टर और सलोगन का प्रदर्शन किया|
शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य आतिथि प्रोफेसर डी.एस.राणा जी (कोऑर्डिनेटर,एनएसएस ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) ने स्वयं सेविकाओं को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए बहुत ही प्रेणादायक भाषण दिया| देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों कि क़ुर्बानी को याद करते हुए समस्त वातावरण गौरवान्वित हो उठा| इसके पश्चात प्रोफेसर डी.एस.राणा जी ने प्रदर्शनी के विजेताओ को पुरस्कार दे कर उनका आत्मविश्वाश बढाया|
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति की सदस्याओं श्रीमती सुनीत भंडारी, डॉ. श्रीमती साबिरा शर्मा, संयोजिकाओं श्रीमती श्वेता धवन,डॉ. (श्रीमती) नादिया चौहान, अन्य सदस्याओं में श्रीमती मोनिला बंसल, डॉ.श्रीमती मणिका बतरा,श्रीमती गगनदीप और सुश्री पलक ने सक्रिय योगदान दिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ शिविर का समापन हुआ|