करनाल/दीपाली धीमान : थाना सै0 32-33 में दिनांक 10.10.2024 को देर रात एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई कि कुछ अज्ञात बदमाश ग्रीन बैल्ट सै0-06 के पास राहगिरों को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जो थाना सै0 32-33 की टीम द्वारा स.उप निरीक्षक राजेश की अध्यक्षता में तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर छापामारी की गई व एक आरोपी राहुल उर्फ ताहिर पुत्र बलकिस वासी प्रितमपूरा, करनाल को काबू कर लिया गया।
जिसके संबंध में लूट व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी को दिनांक 11.10.2024 को माननीय अदालत से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना सै0 32-33 निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी ने अपने दो साथीयों के संबंध में भी खुलासा किया, जिनमें से एक आरोपी दीपक भारती पुत्र सियाराम भारती वासी अशोक विहार कालोनी मधुबन को उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 11.10.2024 की शाम को अशोक विहार कालोनी मधुबन से गिरफतार कर लिया गया और आरोपीयों के कब्जे से वारदात के समय प्रयोग किए गए दो चाकू बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपीयों का एक साथी अभी फरार है जिसे भी बहुत जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले भी चोरी व एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है। आज आरोपीयों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।