करनाल/ दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा कल दिनांक 10.10.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करके सै0-04, करनाल के पास से एक आरोपी साहिल उर्फ मुल्ला पुत्र वकील उर्फ डण्डा वासी करनाल को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने एक अन्य वारदात का भी खुलासा किया, जो पुलिस टीम ने आरोपी के बताए स्थान से बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी कोई काम नहीं करता और नशा करने का आदि है अपने नशे के लिए आरोपी दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
आरोपी से बरामद मोटरसाईकिलों में उसके द्वारा एक थाना सै0 32-33 से और एक थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी वाहन चोरी के 06 मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।