करनाल/ दीपाली धीमान : संगीत गायन, नृत्य, दृश्य कला, संगीत वादन में राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत डीपीसी उर्वशी विज व जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एपीसी अंजू के नेतृत्व में जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एपीसी अंजू ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में जिले के ब्लॉक स्तर पर स्कूलों एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों ने संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य, दृश्य कला, पारंपरिक कहानी, गायन रंगमंच आदि विधाओं में भाग लिया। डीपीसी उर्वशी विज ने कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रम से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
इस प्रकार बच्चों को अपनी पहचान बनाने के साथ संस्कृति के प्रति जुड़ाव रखने तथा अन्य संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है और कला के क्षेत्र में बच्चों को अपना भविष्य बनाने का मौका मिलता है। डीईओ सुदेश ठुकराल ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह विद्यार्थी 20 से 22 अक्टूबर को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंच संचालन की भूमिका एबीआरसी ईशा चौधरी ने निभाई। कार्यक्रम के विभिन्न विधाओं में जज की भूमिका संतोष, रीति तनेजा, अंजू शर्मा, अजय कश्यप, संजीव, वीरेंद्र आदि ने निभाई।
दृश्य कला में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुंडला ने प्रथम स्थान, संगीत वादन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ाओ, रंगमंच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभरी, पारंपरिक कहानी में कोमल और अक्षरा राजकीय हाई स्कूल बलड़ी, फोक डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डीईओ सुदेश ठुकराल, उर्वशी विज, एपीसी अंजू, बीआरसी जोगिंद्र, ईशा चौधरी, दिनेश, दलीप सिंह एबीआरसी सुनील शर्मा, युगल, ललित, तुषार राणा, रीटा, रेनू, डिम्पल व प्रवीन आदि मौजूद रहे।