कर्ण स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि प्रात: ठीक 9 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि स्थानीय शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने समारोह स्थल का दौरा करके प्रबंंधों का जायजा लेने के उपरांत दी।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद मुख्यातिथि उपस्थित परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यातिथि का शुभ संदेश होगा। परेड में शामिल सभी टुकडिय़ां मार्च करते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा सामुहिक गान,सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा प्रस्तुत करने के बाद शानदार पीटी का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति,राष्ट्रीय एकता,संस्कृति के अतिरिक्त स्वच्छता व बालश्रम निषेध जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।