December 23, 2024
20180125_174954 (1)
वीरवार को कैथल रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी।कक्षा दसंवी के छात्र ने शहीद भगत सिंह के ऊपर खुद की तैयार की कविता से सभी का मन मोह लिया।स्कूल के लगभग 35 छात्रों ने बाल मजदूरी पर एक प्रस्तुति दी जो बेहद भावुकता भरा सन्देश देने में सफल रही।इसके साथ साथ स्कूल में कविता पठन प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे दून ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक कुल्जिन्दर मोहन सिंह बाठ ने बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गणतंत्र शब्द एक ऐसा सम्मानित शब्द है जिसका उदय भारत से ही हुआ है।बाठ ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र देश है जिसका अनुसरण पूरा विश्व करता है।बाठ ने बताया कि देश के संविधान निर्माता डाक्टर बीआर अम्बेडकर ने देश के लिए ऐसा संविधान लिखा जिससे देश के गरीब और अमीर व्यक्ति को समानता से जीने का अधिकार मिल पाया।अंत मे प्रधानचार्या जतिंदर कौर ने स्कूल के बच्चो को भारत के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बच्चो को बताया कि भारत तेजी से बढ़ता हुआ युवाओ का देश है और 2035 तक हम विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनने से जा रहे है।इस मौके पर स्कूल की प्रधानचार्य जतिंदर कौर,कनिष्ठ इकाई प्रमुख सरोज ग्रोवर सहित स्कूल का शिक्षक स्टाफ मुख्य तौर पर मौजूद रहा।
दून इंटरनेशनल स्कूल ने की अनूठी पहल,अब छुट्टी से पहले रोजाना गाया जाएगा राष्ट्रीय गान:गणतंत्र दिवस के मौके पर दून इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य जतिंदर कौर के मनोनीत करने पर निदेशक कुल्जिन्दर मोहन सिंह बाठ ने फैसला लिया कि अब स्कूल की छुट्टी से पहले स्कूल में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा जिससे देश के प्रति बच्चो की भावना जाग्रित हो सके।उन्होंने कहा कि इस कदम से जँहा एक तरफ समाज मे सकरात्मक सन्देश दिया जाएगा वंही दूरी ओर बच्चो में देशप्रेम की भावना जेगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.